लखीमपुर खीरी के एक गाँव की विधवा ने मुस्लिमों के डर से पलायन करने को मजबूर है। महिला ने घर के बाहर लगाए पोस्टर में लिखा है, “मुस्लिमों से परेशान होकर घर छोड़ना चाहते हैं। यह मकान बिकाऊ है।” पीड़िता ने अपनी शादीशुदा बड़ी बेटी को मुस्लिमों द्वारा तीन बार अगवा करने और छोटी बेटी से अश्लीलता करने तथा उसे भी लेकर भागने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए डीएम को शिकायत दी है।
Lakhimpur Kheri, UP: Hindu widow puts up a “House for Sale” sign after Islamists abducted her elder daughter and are now threatening to take her younger one.
— Treeni (@TheTreeni) December 19, 2024
Despite her pleas, no action has been taken by the police. The accused, reportedly pressuring for religious conversion,… pic.twitter.com/YHTwm1obRU
डीएम को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि मुस्लिम बहुल गाँव में अकेला हिंदू परिवार है। अप्रैल 2024 में उसके पति की मौत हो गई। उसकी दो बेटियाँ और एक बेटा है। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। पूर्व प्रधान घूरे के पोता मोहम्मद इमरान ने उसकी बड़ी बेटी को अगवा कर लिया। पुलिस उसे खोजकर लाई तो इमरान उसे फिर से लेकर भाग गया। फिर पुलिस लड़की को खोजकर लाई और इमरान के खिलाफ मुकदमा लिखा।
अब पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम उसकी छोटी बेटी को भी उठाकर ले जाने की धमकी दे रहे हैं। वहीं, फूलबेहड़ प्रभारी निरीक्षक आलोक धीमान ने बताया कि महिला की विवाहित पुत्री गाँव के ही दूसरे समुदाय के युवक के साथ लिव इन में रह रही थी। धौरहरा के सीओ पीपी सिंह का कहना है कि लड़की को बरामद किया गया है। इससे पहले भी लड़की अपने प्रेमी के साथ जा चुकी है। पूरे मामले की जाँच की जा रही है।