Sunday, December 22, 2024

मुजफ्फरपुर में 11वीं के छात्र को दौड़ाकर बेल्ट से पीटा, थूक चटवाकर वीडियो बनाई: पुलिस को सैफ, इमरान, महफूज समेत 5 की तलाश

मुजफ्फरपुर के MSKB कॉलेज में एक युवक को बुरी तरह पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि बदमाशों ने पहले युवक से जबरदस्ती थूक चटवाया, फिर उसे बेल्ट और डंडों से बेरहमी से पीटा। पीड़ित युवक की पहचान नबी हसन उर्फ अब्दुल के रूप में हुई है, जो क्लब रोड निवासी मो. सलाम का बेटा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना उस समय हुई जब नबी हसन किसी घरेलू काम से कॉलेज गया था। वहाँ बनारस बैंक चौक के रहने वाले सैफ, इमरान, और महफूज समेत 5 लड़कों ने उसे घेर लिया। वे उसे कॉलेज के मैदान में ले गए और लाठी-बेल्ट से बुरी तरह मारा। इतना ही नहीं, आरोपितों ने उसे उठक-बैठक कराई और 15 दिन के अंदर जान से मारने की धमकी भी दी।

परिवार ने नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर वीडियो के आधार पर आरोपितों की पहचान शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।