Sunday, December 22, 2024

मन नहीं था, फिर भी अतुल सुभाष से जबरदस्ती की शादी: निकिता से घंटों फोन पर बात करती थी उसकी माँ, ससुराल वालों के खिलाफ भड़काती थी

बेंगलुरु के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या मामले की जाँच में जानकारी सामने आई है कि उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया को असल में उनसे शादी ही नहीं करनी थी। पिता की तबीयत खराब रहने और परिवार के दबाव में आकर निकिता ने अतुल से शादी की थी और बाद में पल-पल की खबर अपनी माँ निशा को देती थीं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रिश्ते के टूटने के पीछे एक वजह निकिता सिंघानिया की माँ हैं जो दिन में पाँच-छह बार कॉल करती थीं और अपनी बेटी को उसके पति और ससुराल वालों के खिलाफ भड़काने का काम करती थीं।

बता दें कि अतुल-निकिता की शादी साल 2019 में वाराणसी के होटल में हुई थी। बाद में निकिता के पिता का निधन हो गया। इसके बाद निकिता अपने चाचा सुशील सिंघानिया को लेकर सलाह लेती थी।