Monday, October 21, 2024

स्वच्छता अभियान के 10 साल पूरे, छात्रों के साथ PM मोदी ने खुद उठाई झाड़ू: गाँधी जयंती पर ही शुरू हुआ था मिशन

स्वच्छ भारत अभियान के गाँधी जयंती (2 अक्टूबर, 2024) को 10 वर्ष पूरे हो गए। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में सत्ता सँभालने के बाद पहली गाँधी जयंती पर की थी। पीएम मोदी ने इस अभियान के 10 वर्ष पूरे होने पर स्वयं भी सफाई अभियान में हिस्सा लिया है।

पीएम मोदी ने गाँधी जयंती के मौके पर दिल्ली के एक स्कूल में छात्र-छात्राओं के साथ सफाई अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कूड़ा इकट्ठा किया। उन्होंने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया पर दी। पीएम मोदी ने देश के बाकी लोगों से भी स्वच्छता अभियान से जुड़ने को कहा।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “गाँधी जयंती पर आज अपने युवा साथियों के साथ स्वच्छता आभियान का हिस्सा बना। मेरा आप सभी से आग्रह है कि आज आप भी अपने आसपास स्वच्छता से जुड़ी मुहिम का हिस्सा जरूर बनें। आपकी इस पहल से ‘स्वच्छ भारत’ की भावना और मजबूत होगी।”

स्वच्छता अभियान में शामिल होने से पहले पीएम मोदी ने महात्मा गाँधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद किया। उन्होंने दोनों महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने महात्मा गाँधी के जीवन को देशवासियों के प्रेरणापुंज बताया।