झारखंड के गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने नेता विपक्षी राहुल गाँधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन और सदन के अपमान का नोटिस दिया है। दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भेजे गए नोटिस में गृह मंत्री अमित शाह के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया है। साथ ही इस मामले में फैसला आने तक राहुल गाँधी को सदन से निलंबित करने की अपील की गई है।
निशिकांत दुबे ने इस मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने की अपील भी की है। उन्होंने माँग की है कि जब तक समिति इस मामले में फैसला नहीं करती, तब राहुल गाँधी को लोकसभा से निलंबित किया जाए। बता दें कि अमित शाह ने डॉक्टर अंबेडकर पर कॉन्ग्रेस के दोहरे रवैये का आरोप लगाते हुए टिप्पणी की थी। इसके बता उनके स्पीच के एक हिस्से चलाकर कॉन्ग्रेस ने सोशल मीडिया साइट X पर चलाया था और इसे अंबेडकर का अपमान बताया था।