Sunday, December 22, 2024

‘…जैसे पागल कु&* ने काटा हो’ : गृहमंत्री अमित शाह को लेकर कर्नाटक के कॉन्ग्रेस मंत्री प्रियांक खड़गे ने दिया विवादित बयान

कर्नाटक की कॉन्ग्रेस सरकार में मंत्री और कॉन्ग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियंक खरगे ने गृह मंत्री अमित शाह को लकर विवादित बयान दिया। प्रियंक खरगे ने कहा है कि अमित शाह ऐसे आदमी जैसे हैं जिसे पागल कुत्ते ने काटा हो। उन्होंने यह बयान गृह मंत्री के एक बयान की आलोचना करते हुए दिया।

प्रियंक खरगे ने कलबुर्गी में मीडिया से कहा, “मुझे पता नहीं सात जन्मों में भगवान का नाम जपने से स्वर्ग मिलेगा या नहीं, लेकिन इस जन्म में अंबेडकर का नाम जपने से राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक समानता और आत्मसम्मान का जीवन मिलेगा।”

प्रियांक खरगे ने दावा किया कि अमित शाह अंबेडकर की विचारधारा और समानता की धारणा के विरोधी हैं। उन्होंने कहा, “मैं अमित शाह के बयान की निंदा करता हूँ। वह पागल कुत्ते के काटे हुए व्यक्ति की तरह हैं।”