महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया है कि राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा में अर्बन नक्सल तत्व शामिल थे। उन्होंने कहा कि उनके पास सबूत भी है कि काठमांडू में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल मुख्य नामों और अर्बन नक्सलियों के बीच एक मीटिंग हुई थी, जिसमें भारत को अस्थिर करने की साजिश पर चर्चा हुई थी।
न्यूज 18 से बातचीत के दौरान फडनवीस ने कहा, “हमारे पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि इस तरह की बैठक हुई थी और चर्चा महाराष्ट्र में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने के प्रयासों पर केंद्रित थी।”
🚨 Fadnavis just dropped a political bombshell !
— Rishi Bagree (@rishibagree) December 19, 2024
He Says
1. There were urban naxals in Rahul Gandhi’s Bharat Jodo Yatra.
2. A secret meeting in Kathmandu to destabilise the Maharashtra govt was discussed.
4. BJ Yatra had 180 NGOs, of which 40 worked directly in elections. pic.twitter.com/H25Yl62Dzh
बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा में शामिल संगठनों पर इससे पहले भी सीएम सवाल खड़ा कर चुके हैं। बीजेपी नेता फडणवीस ने कहा था, “भारत जोड़ो के 180 अलग-अलग संगठन हैं। इनमें से 40 संगठनों ने चुनाव के दौरान भारत जोड़ो के लिए कार्यक्रम आयोजित किये और पर्चे छापे। इनमें से 48 संगठनों को पहले फ्रंटल संगठन के रूप में नामित किया जा चुका है। तत्कालीन गृह मंत्री आरआर पाटिल ने इसका जिक्र किया था। 18 फरवरी 2014 को मनमोहन सिंह सरकार के दौरान केंद्र सरकार ने लोकसभा में 72 फ्रंटल संगठनों का जिक्र किया था, जिनमें से 7 संगठन भारत जोड़ो से जुड़े हैं। महाराष्ट्र एटीएस द्वारा एंटी-नक्सल ऑपरेशन में जिन 13 संगठनों के नाम लिए थे, उनका संबंध भारत जोड़ो से है।”