कनाडा के आरोपों पर भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने गृह मंत्री अमित शाह पर की गई टिप्पणियों को “निराधार और बेतुका” बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया है। 1 नवंबर को भारत ने इस मुद्दे पर कनाडाई उच्चायुक्त को तलब किया। MEA के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना कदम भारत-कनाडा संबंधों पर गंभीर असर डाल सकते हैं।
दरअसल, कनाडा के उप-विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन ने एक समिति के सामने बताया कि उन्होंने वाशिंगटन पोस्ट को गृह मंत्री अमित शाह का नाम पुष्टि की थी। इस संदर्भ में भारत ने इसे अनुचित रणनीति और अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भारत को बदनाम करने का प्रयास करार दिया है। इसके साथ ही जायसवाल ने बताया कि कनाडा ने भारत के वाणिज्य दूतावास अधिकारियों पर निगरानी रखी है, जोकि कूटनीतिक नियमों का उल्लंघन है।
भारत-कनाडा संबंधों में खटास पिछले साल तब से शुरू हुई, जब प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या में कथित संलिप्तता का आरोप लगाया था।