Sunday, December 22, 2024

कॉन्ग्रेस ने भी दिया था राम मंदिर आंदोलन में योगदान: उद्धव गुट के MP संजय राउत के बयान ने सबको चौंकाया

शिवसेना (उद्धव) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने दावा किया कि कॉन्ग्रेस के लोग भी राम मंदिर आंदोलन में शामिल थे। उन्होंने यहाँ तक कहा कि प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव और राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा के बगैर राम मंदिर का सपना कभी पूरा नहीं होता। उन्होंने राम मंदिर आन्दोलन को लेकर पीएम मोदी की भूमिका भी नकार दी।

संजय राउत ने कहा, “ना केवल भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी ने इसमें योगदान दिया, बल्कि आरएसएस, शिवसेना, विहिप, बजरंग दल और कॉन्ग्रेस ने भी इस आंदोलन में योगदान दिया था।” संजय राउत ने यह नहीं स्पष्ट किया कि किस स्तर पर कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता इस आंदोलन में शामिल थे।

संजय राउत ने इस दौरान आरएसएस पर आरोप लगाया कि वह देश में मंदिर-मस्जिद के मुद्दे खड़े कर रहा है। उन्होंने यह टिप्पणी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के एक बयान को लेकर की।