2025 के फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। इस टूर्नामेंट के मैच खेलने टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इस पर मुहर लगा दी है। भारत के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे। फिलहाल यह साफ नहीं है कि भारत अपने मैच कहाँ खेलेगा।
आईसीसी ने अपने बयान में बताया है कि अगले कुछ सालों तक भारत और पाकिस्तान 2027 तक एक-दूसरे के देश में क्रिकेट नहीं खेलेंगे। इसका मतलब है कि भारत में होने वाली 2025 विमेंस वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए पाकिस्तान की टीम नहीं आएगी। इसी तरह 2026 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के मैच भारत में नहीं होंगे। इसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका को करनी है।
JUST IN: ICC issues update on Champions Trophy 2025 venue.
— ICC (@ICC) December 19, 2024
Details 👇https://t.co/aWEFiF5qeS
उल्लेखनीय है कि सुरक्षा कारणों से भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था। इसके बाद आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को चैंपिंयंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में करने की बात पहले ही बता दी थी। आधिकारिक फैसला अब सामने आया है।