Wednesday, October 30, 2024

जम्मू-कश्मीर में तीन आतंकी ढेर, मंदिर के पास सेना की एंबुलेस पर चलाई थी ताबड़तोड़ गोलियाँ

जम्मू-कश्मीर के अखनूर में भारतीय सेना की एंबुलेंस पर हुए हमले के बाद सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। सोशल मीडिया पर तीनों आतंकियों की तस्वीर सामने आई है। आज सुबह 7 बजे के आसपास हुए अटैक के बाद सेना ने इलाके को घेरकर अपना ऑपरेशन शुरू किया था।

आतंकियों को ढेर करने के बाद उनकी जाँच में सुरक्षाबलों को हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए। वहीं सेना का ऑपरेशन अब भी जारी है। 32 फील्मड रेजिमेंट ने पूरे इलाके को घेरा हुआ है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में आतंकियों की वाहन को तब निशाना बनाया गया था जब वो भट्टल इलाके में शिव मंदिर के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान आतंकियों ने एंबुलेंस पर गोलीबारी की थी