जम्मू-कश्मीर के अखनूर में भारतीय सेना की एंबुलेंस पर हुए हमले के बाद सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। सोशल मीडिया पर तीनों आतंकियों की तस्वीर सामने आई है। आज सुबह 7 बजे के आसपास हुए अटैक के बाद सेना ने इलाके को घेरकर अपना ऑपरेशन शुरू किया था।
🚨 BIG
— The Bharat Post (@TheBharatPost__) October 28, 2024
Three terrorists who ATTACKED an Indian army vehicle in the morning at #Akhnoor in Jammu & Kashmir have been ELIMINATED in the encounter 💪🏼
Their bodies have also been recovered from the ENCOUNTER site.
Jai hind 🇮🇳💪🏼#akhnoorterroristattack #IndianArmy https://t.co/7auMc6OKAj pic.twitter.com/PSls7yUFxy
आतंकियों को ढेर करने के बाद उनकी जाँच में सुरक्षाबलों को हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए। वहीं सेना का ऑपरेशन अब भी जारी है। 32 फील्मड रेजिमेंट ने पूरे इलाके को घेरा हुआ है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में आतंकियों की वाहन को तब निशाना बनाया गया था जब वो भट्टल इलाके में शिव मंदिर के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान आतंकियों ने एंबुलेंस पर गोलीबारी की थी।