‘गुजरात में AAP को 98 सीटें’: ‘आज तक’ के नाम पर वायरल हो रहे ओपिनियन पोल को चैनल ने बताया फर्जी, नेता ने कहा – पार्टी ग्रुप से मिला स्क्रीनशॉट

'आज तक' के फर्जी पोल के आधार पर गुजरात में AAP की जीत के दावे (फाइल फोटो)

इस साल के अंत तक गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन चुनावों को लेकर सत्ताधारी भाजपा से लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और कॉन्ग्रेस एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। हालाँकि, अभी गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन, इससे पहले ही ओपिनियन पोल आने लगे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ फेक पोल भी शेयर किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक पोल AAP कार्यकर्ता द्वारा शेयर किए जाने के बाद आज तक ने ट्वीट कर पोल को फर्जी बताया है।

यह पोल आम आदमी पार्टी, टोंक के पूर्व जिला उपाध्यक्ष हनुमान सेन द्वारा शुक्रवार (14 अक्टूबर, 2022) को फेसबुक पर शेयर किया गया था। इस पोल में आम आदमी पार्टी को गुजरात में भारी बहुमत के साथ सरकार बनाते हुए दिखाया गया है।

इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया के लोगो के साथ शेयर किए इस पोल में हेडिंग के रूप में लिखा हुआ है “गुजरात में बन सकती है ‘आप की सरकार’।” यही नहीं, इसमें, आम आदमी पार्टी को 94-98 सीटें, भाजपा को 67-71 सीटें, कॉन्ग्रेस को 7-11 सीट और अन्य को 0-2 सीट हासिल करते हुए दिखाया गया है।

इस पोल के सामने आने के बाद ‘आज तक’ ने ट्वीट कर इसे फर्जी बताया है। आज तक ने ट्वीट में लिखा है, “ये पोल फर्ज़ी है, हमारी ‘आप’ से अर्ज़ी है, अफवाहें न तो फैलाएँ, न ही इन्हें फैलने दें। इंडिया टुडे ग्रुप ने अभी ऐसा कोई सर्वे नहीं कराया है।”

वहीं, एक्सिस माई इंडिया ने भी फर्जी पोल को लेकर बयान जारी किया है। एक्सिस माई इंडिया ने कहा है “एक्सिस माई इंडिया-इंडिया टुडे ग्रुप ने हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए किसी भी तरह की ओपिनियन पोल या प्री-पोल नहीं किया है। एक्सिस माई इंडिया-इंडिया टुडे ग्रुप के नाम से फर्जी प्रेडिक्शन और फर्जी ओपिनियन पोल प्रसारित किए जा रहे हैं। हम ऐसी किसी भी फेक जानकारी के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।

एक्सिस माई इंडिया-इंडिया टुडे ग्रुप ईसीआई दिशानिर्देशों के अनुसार मतगणना के दिन से 2-3 दिन पहले हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए एग्जिट पोल प्रेडिक्शन जारी करेगा।”

जब हमने इस पोल को शेयर करने वाले ‘आम आदमी पार्टी (AAP)’ टोंक के पूर्व जिला उपाध्यक्ष हनुमान सेन से बात की तो उन्होंने कहा है कि उन्हें यह स्क्रीनशॉट पार्टी से ग्रुप से मिला था, जिसे उन्होंने फेसबुक पर शेयर कर दिया था। जब हमने उनसे आज तक द्वारा उनके इस पोस्ट को शेयर किए जाने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

इस फेक पोल को लेकर ट्विटर यूजर मोहित प्रसाद ने लिखा “महा बेशर्म पार्टी है आम आदमी पार्टी, अब आज तक भी बोल रहा है।”

वहीं, अश्विनी वर्मा नामक ट्विटर यूजर ने कहा “इसका नेता फर्जीवाल उसका काम तो फ़र्ज़ी होगा ही। 50 आदमियों की सभा बुलाता है उसमें अपने 5 आदमी दिखाकर उन्हीं से सवाल पूछ कर जवाब लेता है। सब कुछ ठीक से हो रहा है, और वह बोलते हैं हाँ नेताजी हमें तो सब मिल गया। सारा काम अच्छा है। एजेंडा वाला प्रचार मंत्री।”

कुबेर कश्यप नामक ट्विटर यूजर ने तो आम आदमी पार्टी को लोकतंत्र के लिए खतरा बता दिया। उन्होंने लिखा “आम आदमी पार्टी लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया