अहमदाबाद में AAP ने लगवाए ‘मोदी हटाओ-देश बचाओ’ के पोस्टर, 8 कार्यकर्ता गिरफ्तार: अरविंद केजरीवाल पर ₹25 हजार का जुर्माना

अहमदाबाद में पीएम मोदी के खिलाफ लगा पोस्टर, गुजरात पुलिस की कार्रवाई (फोटो साभार- ट्विटर @feedmileapp)

गुजरात में अहमदाबाद समेत कई स्थानों पर प्रधानमंत्री के खिलाफ पोस्टर लगाए गए थे। इनपर लिखा था मोदी हटाओ, देश बचाओ। गुजरात पुलिस ने पोस्टर चस्पा करने के आरोप में 8 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। रिपोर्टों के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर वार छेड़ा हुआ है। इसी सिलसिले में गुजरात के कई इलाकों में पोस्टर लगाए गए थे।

गुजरात पुलिस का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द लिखकर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाया जा रहा है। पोस्टर गुरुवार (30 मार्च 2023) को लगाए गए थे। पोस्टर लगने के बाद पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ अलग-अलग थानों में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद से नटवरभाई पोपटभाई, जतिनभाई, कुलदीप शरदकुरमा भट्ट, बिपिन भाई, चंद्रकांत पटेल, अजय चौहान, अरविंद गोरजीभाई चौहान जीवन भाई वासुभाई और परेश तुलसिया को पकड़ा है।

गुजरात की आम आदमी पार्टी चीफ इसुदान गढ़वी ने ट्वीट कर गिरफ्तारी की निंदा की। उन्होने कहा है कि जिन्हें गिरफ्तार किया गया है वो हमारे पार्टी वर्कर्स हैं। गढ़वी ने कहा, “यह भाजपा की तानाशाही का नमूना है।” बता दें आम आदमी पार्टी की तरफ से देशभर में पोस्टर अभियान चलाया जा रहा है। कैंपेन के तहत अंग्रेजी समेत देश के 11 भाषाओं हिंदी, उर्दू, गुजराती, पंजाबी, तेलुगु, बंगाली, उड़िया, कन्नड़, मलयालम और मराठी में पोस्टर जारी किए गए हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में भी आप कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाए थे। मामले में 100 एफआईआर दर्ज किए गए थे। सभी मामले प्रिंटिंग प्रेस एक्ट और प्रॉपर्टी डिफेसमेंट एक्ट के तहत दर्ज किए गए थे।

दूसरी तरफ गुजरात हाईकोर्ट ने गुजरात यूनिवरस्टी की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को झटका दिया है। सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी की एमए की डिग्री सार्वजनिक करने की माँग की थी। कोर्ट ने इस माँग को तुच्छ और भ्रामक करार देते हुए आप संयोजक पर 25 हजार का जुर्माना ठोंक दिया।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया