मदरसे में मंदिर बनाने की बात पर BJP के पूर्व मेयर ने कहा- ‘AMU में भी एक मंदिर बनना चाहिए’

सलमा अंसारी के मदरसे में मंदिर बनवाने के फैसले का अलीगढ़ पूर्व मेयर शकुंतला ने किया समर्थन

सलमा अंसारी द्वारा चाचा नेहरू मदरसे में मंदिर बनवाने का ऐलान करने के बाद मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। एक ओर इस्लामी धर्मगुरू जहाँ इसका विरोध करते नजर आ रहे हैं। वहीं अलीगढ़ की पूर्व मेयर एवं भाजपा नेता शकुंतला भारती ने उनके इस कदम की तारीफ़ की है। साथ ही अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मंदिर बनाने की भी माँग की है।

टाइम्स नॉउ को दिए साक्षात्कार में भाजपा नेता ने कहा, “उनकी भावनाओं का हम सम्मान करते हैं। इतना सुंदर विचार उनके मन में आया, हम उनका समर्थन करते हैं कि उन्होंने दृढ़ संकल्प के साथ एक अच्छे भारतीय नागरिक होने का परिचय दिया है। वो मंदिर बनवा रही हैं उनकी भावना के साथ हैं हम, और जो भी हम लोगों से सहयोग होगा हम करने के लिए तैयार हैं।”

खबरों के मुताबिक भारती ने आगे ये भी कहा, “अगर मदरसा में उनकी (सलमा की) इच्छा है कि एक मंदिर बनाया जाए तो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भी एक मंदिर बनाया जाना चाहिए।”

https://twitter.com/TimesNow/status/1150666207197945856?ref_src=twsrc%5Etfw

पूर्व मेयर से जब पत्रकार ने सलमा अंसारी के फैसले का विरोध करने वाले लोगों के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब दिया,”मदरसा उनका है। वो वहाँ क्या कर रही हैं क्या नहीं कर रही हैं, पहले तो उन्हें हस्तक्षेप करने का अधिकार ही नहीं है और अगर ये हस्तक्षेप कर रहे हैं तो ये गलत है। किसी की भावनाओं को दबाना, किसी की इच्छाओं का दमन करना, कानून के तहत नहीं आता है। ऐसे लोगों के विरुद्ध वास्तव में कार्रवाई होनी चाहिए।”

शकुंतला कहती हैं कि उन्हें बड़ा अफसोस होता है जब लोग कहते हैं यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर लगनी चाहिए। उनका पूछना है आखिर क्यों जिन्ना की तस्वीर लगनी चाहिए और इसका विरोध आज तक क्यों नहीं किया गया है।

बता दें कि सलमा अंसारी के इस फैसले पर समुदाय विशेष के लोगों का कहना है कि जो मंदिर बनवाएगा वो मुस्लिम नहीं हैं। अगर उन्हें (सलमा) को मंदिर बनवाना है तो वह अपने घर में बनवाएँ।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया