भगवा कुर्ता देख भड़के कॉन्ग्रेसी: अपने ही नेता की कर दी पिटाई, फाड़ डाले कपड़े; बोले पीड़ित- पहले भाजपाई बताया फिर लाठी-डंडों से पीटा

पीड़ित कॉन्ग्रेस नेता अखिलेश शुक्ला (फोटो साभार: TimesNow)

उत्तर प्रदेश के अमेठी में भगवा कुर्ता पहनकर पार्टी बैठक में जाना एक कॉन्ग्रेस नेता को भारी पड़ गया। ये नेता हैं, युवा कॉन्ग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अखिलेश शुक्ला। उनका कहना है कि भगवा कुर्ता पहनने के कारण पहले तो कॉन्ग्रेस जिला अध्यक्ष समेत अन्य पार्टी नेताओं ने उन्हें भाजपाई बताया और फिर उनकी पिटाई कर दी। इस संबंध में उन्होंने पुलिस से भी शिकायत की है।

दरअसल, निकाय चुनावों को लेकर कॉन्ग्रेस कार्यालय में गुरुवार (27 अप्रैल 2023) को बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में शुक्ला भगवा कुर्ता पहनकर पहुँच गए। कथित तौर पर कॉन्ग्रेस के अन्य नेताओं को उनका भगवा कुर्ता पहनना नागवार गुजरा। शुरुआती कहासुनी के बाद मामला मारपीट में बदल गया। आरोप है कि कई कॉन्ग्रेस नेताओं ने मिलकर अखिलेश शुक्ला के साथ मारपीट की।

शुक्ला का कहना है कि बैठक समाप्त होने के बाद उनके साथ मारपीट हुई। उन्होंने बताया कि बैठक के बाद जब वे जा रहे थे तभी भगवा कुर्ता के कारण कॉन्ग्रेस के एक नेता ने उन्हें भाजपाई बोल दिया। इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई। बात इतनी बिगड़ी गई कि कॉन्ग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कथित तौर पर उन्हें झापड़ मार दिया।

प्रदीप सिंघल के झापड़ मारने के बाद वहाँ मौजूद युवक कॉन्ग्रेस के जिलाध्यक्ष शुभम सिंह, समीर, बृजेंद्र सिंह लोहा व अन्य लोगों ने भी शुक्ला के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि शुक्ला को लोहे की रॉड से भी पीटा है। इस मारपीट में उनके कपड़े फट गए और जेब में रखे 23400 रुपए भी गायब हो गए।

हालाँकि यूथ कॉन्ग्रेस के जिला अध्यक्ष शुभम सिंह ने शुक्ला के आरोपों को निराधार बताया है। कहा है कि अखिलेश शुक्ला ने ही गालियाँ देते हुए लाठी-डंडों से मारपीट की थी। भगवा कुर्ता को लेकर लगाए गए आरोप पूरी तरह से झूठे हैं। वहीं, अखिलेश शुक्ला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कॉन्ग्रेस जिला अध्यक्ष समेत आधा दर्जन नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया