CAA-NRC का विरोध करने वाले कलाकार ममता के कुत्ते: TMC-कॉन्ग्रेस से जुड़े रहे सांसद खान का विवादित बयान

सौमित्र खान और ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भाजपा और टीएमसी के बीच राजनैतिक टकरार चालू है। इसी कड़ी में हाल ही में टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले बीजेपी सांसद सौमित्र खान ने अपना गुस्सा निकालते हुए एक विवादित बयान दिया। उन्होंने सीएए का विरोध करने वाले प्रदेश के मशहूर कलाकारों को ‘ममता बनर्जी का कुत्ता’ करार दिया।

https://twitter.com/TimesNow/status/1219092525681532928?ref_src=twsrc%5Etfw

बिष्णुपुर लोकसभा सीट से सांसद सौमित्र खान ने कहा कि वे (विरोध करने वाले कलाकार) लोग प्रस्तावित एनआरसी और सीएए से जुड़े तथ्यों के बारे में जानते हैं, लेकिन फिर भी विरोध कर रहे हैं। खान ने आगे कहा कि जो लोग ऐसा कर रहे हैं, वे ममता बनर्जी के ‘कुत्ते’ हैं। उन्होंने एक्ट का विरोध कर रहे कलाकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि यही लोग कामदूनी और पार्क स्ट्रीट में हुए सामूहिक बलात्कार पर चुप रहे और बम विस्फोट की घटनाओं पर उन्होंने कुछ नहीं कहा।

https://twitter.com/Live_Hindustan/status/1219100593463025665?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि बीते दिनों सीएए और एनआरसी के ख़िलाफ़ हो रहे आंदोलनों में पश्चिम बंगाल के अभिनेताओं, निर्देशकों और संगीतकारों ने हिस्सा लिया था। साथ ही ये लोग एक्ट के ख़िलाफ एक वीडियो में भी दिखे थे। जिसमें इन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार नागरिकता पर फिर से सबूत माँगती है तो वो कोई दस्तावेज नहीं दिखाएँगे। जिसके बाद विपक्ष के कई नेताओं की इस पर प्रतिक्रिया आई।

https://twitter.com/NavbharatTimes/status/1219081816163807232?ref_src=twsrc%5Etfw

उल्लेखनीय है कि सौमित्र खान से पहले पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने प्रदेश के कई बुद्धिजीवियों को आड़े हाथों लिया था। उन्होंने एक्ट का विरोध करने वालों पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा था कि इन दिनों पश्चिम बंगाल में कई बुद्धिजीवी हैं जो लोगों को दिन भर ज्ञान देते हैं और हंगामा करते हैं। माकपा ने इन लोगों को सड़कों पर लाकर बुद्धिजीवी बनाया और अब दीदीमोनी (मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) ने उन्हें पैदा करने की फैक्टरी लगा ली है।

मध्य प्रदेश में CAA समर्थकों को DM ने जड़े थप्पड़, पीछे से किसी ने खींच दी चोटी: देखें Video

CAA के विरोध में बुर्के में जुटी महिलाएँ, शरद पवार की बेटी ने कहा- तीन तलाक अच्छा

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया