दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली की बसों व मेट्रो में महिलाओं की यात्रा मुफ्त करने का निर्णय लिया है। केजरीवाल ने कहा कि सभी डीटीसी बस, क्लस्टर बस और मेट्रो ट्रेन में महिलाओं को मुफ्त में यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी ताकि वे ख़ुद को सुरक्षित महसूस कर सकें। केजरीवाल ने कहा कि इस निर्णय से महिलाओं को यात्रा के लिए अपना मनपसंद माध्यम चुनने की स्वतन्त्रता मिलेगी, जो वे ज्यादा यात्रा शुल्क होने की वजह से नहीं कर पा रही थीं। अरविन्द केजरीवाल ने कहा:
Delhi CM: Subsidy won’t be imposed on anyone. There are several women who can afford these modes of transport. Those who can afford, can purchase tickets, they needn’t take subsidy. We encourage those, who can afford, to buy tickets¬ take subsidy so that others could benefit. https://t.co/QHtqfvBjiR
— ANI (@ANI) June 3, 2019
“किसी भी प्रकार की सब्सिडी थोपी नहीं जाएगी। कई सारी ऐसी महिलाएँ हैं जो इन यात्रा माध्यमों का प्रयोग कर सकती हैं। जो सक्षम हैं, वे टिकट ख़रीद कर यात्रा कर सकती हैं, उन्हें सब्सिडी की ज़रूरत नहीं है। हम उन महिलाओं को प्रोत्साहित करेंगे, जो टिकट ख़रीद कर यात्रा करने में सक्षम हैं क्योंकि इससे बाकियों को मदद मिलेगी।”
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए कहा:
“आम परिवारों की बेटियाँ जब कॉलेज के लिए निकलती हैं, महिलाएँ नौकरी के लिए निकलती हैं तो लोगों का दिल धक-धक करता रहता है। उनकी सुरक्षा की चिंता बनी रहती है। उसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी डीटीसी बसों, मेट्रो और क्लस्टर बसों में महिलाओं का किराया फ्री किया जाएगा। हमारा उद्देश्य है कि महिलाएँ ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर सकें। “