‘अभी दूसरा निकाह करना है कर लो, चुनाव बाद कानून आएगा’: असम CM सरमा की बदरुद्दीन अजमल को सलाह, AIUDF चीफ ने कहा था – अब भी ताकत है

हिमंता बिस्वा सरमा (फोटो साभार: Himanta biswa sarma का X)

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट ( एआईयूडीएफ) और सांसद बदरुद्दीन अजमल को सलाह दी है कि अभी समय है अगर उन्हें दूसरा निकाह करना है तो वो कर लें वरना बाद में ऐसा करने पर उन्हें पकड़कर जेल में डाल दिया जाएगा। सीएम ने बताया कि बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून तैयार है जो चुनाव के बाद लागू होगा।

बता दें कि असम सरकार द्वारा बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाए जाने के लिए कानून बनाने की बात उठ रही है। ऐसे में एआईयूडीएफ प्रमुख और सांसद बदरुद्दीन अजमल ने कहा था कि वह इस कानून का विरोध करते हैं क्योंकि यह गैर इस्लामिक होगा। अजमल ने इस दौरान यह भी कहा था कि वह अभी भी दूसरा निकाह कर सकते हैं क्योंकि उनमें ताकत है। उन्होंने हिमंत बिस्वा सरमा को चुनौती देकर कहा था कि अगर असम सरकार ऐसा कानून बना देगी तो भी उनके पास दूसरे निकाह को करने की हिम्मत है।

उनकी इसी बात पर अब असम के मुख्यमंत्री ने चुटकी ली। उदालगुड़ी में मीडिया ने जब हिमंत बिस्वा सरमा से अजमल के बयान पर प्रतिक्रिया माँगी तो उन्होंने कहा,“मैं अभी अजमल को दूसरी शादी के लिए ग्रीन सिग्नल दे रहा हूँ, मगर उन्हें इसे चुनाव से पहले ही निपटा लेना चाहिए। अगर वह मुझे अपनी शादी में बुलाएँगे तो मैं भी जाऊँगा क्योंकि अभी इसके लिए कानून नहीं है। लोकसभा चुनाव के बाद बहुविवाह बंद हो जाएगा। इस कानून के लिए ड्राफ्ट तैयार है। चुनाव के बाद UCC लागू होगा। तब जो क़ानून का उल्लंघन करेगा उसके ऊपर कार्रवाही होगी।”

गौरतलब है कि अजमल असम के धुबरी क्षेत्र से लंबे समय से सांसद हैं। इसके अलावा उनका इत्र का कारोबार भी है। उन्होंने फिलहाल एक ही निकाह हुआ है, और उनके 7 बच्चे हैं। अब यही अजमल यूसीसी के विरोध में दूसरा निकाह करने के लिए भी तैयार हैं इसलिए उनके तर्क सुनकर सोशल मीडिया पर लोग उनका काफी मजाक उड़ा रहे हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया