गुजरात: कॉन्ग्रेस दफ्तर पर बजरंग दल ने लिख दिया ‘हज हाउस’, प्रदेश अध्यक्ष ने देश के खजाने पर बताया था अल्पसंख्यकों का पहला हक

अहमदाबाद के कॉन्ग्रेस दफ्तर में लगा 'हज हाउस' का बैनर (फोटो साभार: @dave_janak)

गुजरात कॉन्ग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने देश के खजाने पर पहला हक अल्पसंख्यकों का बताया था। मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति के तहत दिए गए इस बयान का विरोध हो रहा है। गुरुवार (21 जुलाई 2022) की रात बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में अहमदाबाद स्थित कॉन्ग्रेस कार्यालय पर ‘हज हाउस’ लिख दिया।

कॉन्ग्रेस दफ्तर पर हरे रंग के बैनर और स्टीकर भी चिपकाए। इन पर ‘हज हाउस’ लिखा था। ऐसा ही स्टीकर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की प्रतिमा पर भी चिपका दिया। साथ ही ऑफिस के बाहर लगे कॉन्ग्रेस नेताओं के पोस्टर्स पर कालिख भी पोत दी।

ठाकोर ने अहमदाबाद में आयोजित सद्भावना सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि देश की तिजोरी और संपत्ति पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है। ठाकोर ने अपने संबोधन में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान का भी जिक्र किया था। उन्होंने कहा था, ”इस देश के प्रधानमंत्री (मनमोहन सिंह) कहा करते थे कि हिंदुस्तान के खजाने पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है। इस देश के कॉन्ग्रेसी प्रधानमंत्री डंके की चोट पर ये बात कर रहे थे। कॉन्ग्रेस ये जानती है कि ऐसा कहने से कितना नुकसान हुआ।”

ठाकोर ने आने वाले चुनाव में मुस्लिमों से कॉन्ग्रेस के समर्थन करने की माँग करते हुए कहा कि वे पार्टी नेतृत्व से माँग करेंगे कि मुस्लिमों के लिए भी घोषणा-पत्र जारी किया जाए। उन्होंने कहा, “आप सभी लोगों को पता है कि देश में दंगों के पीछे कौन है और इसका उन्हें कैसे फायदा हुआ। हमें उनके जाल में नहीं फँसना है। कॉन्ग्रेस हमेशा अल्पसंख्यकों के साथ खड़ी है और अपनी विचारधारा कभी नहीं बदलेगी, चाहे वह सत्ता में रहे या नहीं।” इस दौरान उन्होंने मुस्लिम वोटरों से एकजुट रहने के लिए कहा, ताकि उनका वोट न बँटे।

वो यहीं नहीं रुके। गुजरात के मुस्लिमों को घर देने का वादा करते हुए कॉन्ग्रेस नेता ने कहा, “अहमदाबाद में जहाँ भी अल्पसंख्यक इलाकों में झुग्गियाँ हैं और जिन इलाकों की हालत खराब है उनका नाम लिखिए और कॉन्ग्रेस की सरकार लाइए। एक साल के भीतर कॉन्ग्रेस 10 माले की बिल्डिंग में कमरे के साथ रसोई भी उपलब्ध कराएगी।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया