‘दिग्विजय को ऐसी बयानबाजी करनी है तो पाकिस्तान जाएँ, हम तो उनके खिलाफ कोर्ट जा रहे हैं’

दिग्विजय सिंह के विवादित बयान पर बजरंग दल करेगा केस

देश को हिंदू आतंकवाद की थ्योरी परोसने वाले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इस बार बजरंग दल के ख़िलाफ़ बयानबाजी करके बुरे फँसे। भाजपा और बजरंग दल पर आईएसआई से पैसे लेने का आरोप लगाने के बयान पर बजरंग दल ने उन पर एक्शन लेने का फैसला कर लिया है।

बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सोहन सोलंकी ने कहा है कि वो अब कोर्ट में जाकर दिग्विजय सिंह के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज करवाएँगे। साथ ही उनका कहना है कि पार्टी को अब दिग्विजय सिंह को बाहर निकाल देना चाहिए, क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो एक दिन कॉन्ग्रेस ही भारत से बाहर हो जाएगी।

https://twitter.com/NewsStateHindi/status/1168070707302948866?ref_src=twsrc%5Etfw

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रीय संयोजक का दिग्विजय के बयान पर कहना है कि अगर दिग्विजय को इसी तरह की बयानबाजी करनी है तो पाकिस्तान जाएँ और पाकिस्तानियों के साथ रहें। उनकी मानें तो दिग्विजय के बयानों को अब उनके घरवाले ही गंभीरता से नहीं लेते और न ही उनके बयानों को वो सुनते हैं।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में भिंड प्रवास के दौरान अभी हाल ही में दिग्विजय सिंह ने बजरंग दल और भाजपा के सदस्यों पर निशाना साधते हुए कहा था “जितने भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पाए गए हैं, वे लोग बजरंग दल, बीजेपी और आईएसआई से पैसा ले रहे हैं। आईएसआई के लिए जासूसी समुदाय विशेष वाले कम कर रहे हैं और दूसरे धर्म वाले ज्‍यादा कर रहे हैं। इसको भी समझ लीजिए।” हालाँकि बाद में उन्होंने अपने इस बयान को लेकर सफाई भी पेश की और दावा किया कि यह पूरी तरह से गलत हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया