गर्व का रंग है भगवा: कॉन्ग्रेस सांसद ने अपनी ही पार्टी को दिखाया आइना

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वर्ल्ड कप मैच के दौरान भगवा जर्सी पहनी थी

कॉन्ग्रेस नेता शशि थरूर ने टीम इंडिया की भगवा जर्सी का बचाव किया है। तिरुअनंतपुरम सांसद ने कहा कि भगवा गर्व का रंग है। उन्होंने अपनी पार्टी के रुख के विपरीत जाते हुए कहा कि इंग्लैंड के ख़िलाफ़ हुए मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों द्वारा भगवा जर्सी पहनना आईसीसी के नियमों के अनुरूप है और इसमें कुछ भी ग़लत नहीं है। बता दें कि आईसीसी ने यह नियम बनाया है कि जब मैदान पर भिड़ रहीं दो टीमों की जर्सी का रंग समान हो तो मेहमान टीम को अपनी जर्सी में बदलाव करना होगा।

https://twitter.com/aajtak/status/1147780463185895426?ref_src=twsrc%5Etfw

मैच के दिन भगवा जैकेट पहनने पर थरूर ने कहा कि ऐसा उन्होंने टीम इंडिया के समर्थन में किया है। बता दें कि कॉन्ग्रेस और समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाया था कि वो खेल का भगवाकरण कर रही है। कॉन्ग्रेस के कई नेताओं ने इसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई थी। कॉन्ग्रेस नेता नसीम ख़ान ने इसका विरोध करते हुए कहा था, “मोदी सरकार जब से आई है तब से भगवा राजनीति शुरू हो गई है। तिरंगे का सम्मान होना चाहिए लेकिन यह सरकार हर चीज के भगवाकरण की तरफ बढ़ रही है।

https://twitter.com/abpnewshindi/status/1147713995198959622?ref_src=twsrc%5Etfw

महाराष्ट्र से कॉन्ग्रेस विधायक एमए खान ने कहा “ये सरकार हर चीज को अलग नजर से देखने और दिखाने की कोशिश पूरे देश में पिछले पाँच वर्षों से कर रही है। ये सरकार भगवाकरण की तरफ इस देश को ले जाने का काम कर रही है।” कॉन्ग्रेस नेताओं की इस बयानबाज़ी के बाद शशि थरूर का यह बयान अहम है क्योंकि उन्होंने पार्टी के रुख के बिपरीत बयान दिया है और अपनी ही पार्टी के नेताओं को आइना दिखाया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया