BJP ने कुलदीप सेंगर को पार्टी से निकाला, उन्नाव रेप मामले में आरोपित है यह विधायक

MLA कुलदीप सेंगर (फाइल फोटो)

उन्नाव रेप मामले में BJP ने कड़ा फैसला लेते हुए विधायक कुलदीप सेंगर को पार्टी से निकाल दिया है। बुधवार (1 अगस्त, 2019) को जब अचानक से बीजेपी के उत्‍तर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को दिल्ली बुलाया गया, तभी से यह कयास लगाया जा रहा था कि रेप आरोपित विधायक कुलदीप सेंगर पर गाज गिर सकती है।

https://twitter.com/ANI/status/1156822710229590016?ref_src=twsrc%5Etfw

बीजेपी पर इस मामले को लेकर चौतरफा दबाव था। यह दबाव न सिर्फ विरोधी पार्टियों की ओर से था बल्कि पार्टी के भीतर भी लोग सेंगर को निकाले जाने पर सहमत थे। उन्नाव मामले में उधर सुप्रीम कोर्ट ने भी कड़ा फैसला लेते हुए संबंधित सभी केस की सुनवाई दिल्ली में करने का आदेश सुना दिया है।

आपको बता दें कि 30 जुलाई को आरोपित बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी ने निलंबित कर दिया था। तब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बताया था कि पार्टी कभी भी सेंगर को बचाने के पक्ष में नहीं रही है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया