सोनू सूद की बहन मालविका के कॉन्ग्रेस में आते ही बढ़ा विवाद, बागी MLA हरजोत कमल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया

मालविका सूद के कॉन्ग्रेस में आते ही बढ़ा विवाद, MLA हरजोत कमल हुए बागी

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) की बहन मालविका सूद सच्चर (Malvika Sood Sachar) के कॉन्ग्रेस में शामिल होते ही पार्टी में अंतर्कलह बढ़ गई है। मोगा सीट से कॉन्ग्रेस विधायक हरजोत कमल (Harjot Kamal) के साथ कॉन्ग्रेस का एक बड़ा गुट पार्टी के खिलाफ हो गया है। कमल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

विधायक हरजोत कमल ने खुद को नजरअंदाज करने के बाद कॉन्ग्रेस के खिलाफ बागी रुख अख्तियार कर लिया है। दरअसल, कॉन्ग्रेस ने मालविका को पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly election 2022) में मोगा (Moga) सीट से उतारने का फैसला किया है, जिसको लेकर इस सीट से मौजूदा विधायक ने आपत्ति जताई है।

हरजोत कमल ने घर के बाहर जमा कार्यकर्ताओं से भावुक होकर कहा कि सभी के दिए सुझावों के बाद वह ऐलान कर रहे हैं कि चुनाव लड़ेंगे। भले वह किसी भी पार्टी से हो या निर्दलीय लड़ें। विधायक ने कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि वो कसम खाएँ कि वो साथ देने से पीछे नहीं हटेंगे।

कार्यकर्ताओं से हरजोत कमल ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi) का टिकट कटने पर भी वह निर्दलीय चुनाव लड़े थे और अब वह भी निर्दलीय चुनाव लड़ेगे। उन्होंने कहा कि निर्दलीय लड़ने का ये मतलब नहीं है कि वे लावारिस हो गए हैं, कभी दिल्ली से तो कभी चंडीगढ़ से उनके पास फोन आ रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बताया जा रहा है कि मालविका सूद को कॉन्ग्रेस में शामिल कराने को लेकर मोगा में पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी और राज्य के पार्टी प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Congress Punjab President Navjot Singh Siddhu) को हरजोत कमल के समर्थकों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। जब सिद्धू और चन्नी मालविका के घर पहुँचे तो विधायक के समर्थक भी उधर निकल पड़े। इस दौरान पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक लिया और कार्यकर्ताओं के साथ उनकी जमकर हाथापाई हुई।

बता दें कि मा​लविका हाल ही में चरणजीत सिंह चन्नी और पार्टी प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की मौजूदगी में कॉन्ग्रेस में शामिल हुईं। कॉन्ग्रेस के पार्षद और सरपंच रविवार को विधायक हरजोत कमल के घर के बाहर जमा हुए थे। उन्होंने विधायक का टिकट कटने की अटकलों को लेकर अपना विरोध जताया था, लेकिन मालविका सूद की एंट्री के बाद उन्होंने खुले तौर पर कॉन्ग्रेस पार्टी का विरोध जताया।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया