इस बार भी मायावती नहीं लड़ेंगी विधानसभा चुनाव: न जनसभा-न रैली, फिर भी बसपा का UP में सरकार बनाने का दावा

बसपा प्रमुख मायावती (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) से पहले बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने बड़ा ऐलान किया है। पार्टी महासचिव और सांसद सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Chandra Misra) ने मंगलवार (11 जनवरी 2022) को कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) और वो खुद इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में किसी भी सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे।

बता दें कि प्रदेश में 10 फरवरी से मतदान होगा और 7 चरणों तक चलेंगे, लेकिन अभी तक किसी प्रचार की कमान मायावती ने खुद नहीं सँभाली है। इसके बावजूद सतीश चंद्र मिश्रा उत्तर प्रदेश की सत्ता में बीएसपी की वापसी का दावा कर रहे हैं।

मिश्रा ने कहा कि यूपी में बसपा की सरकार बनने जा रही है और बीजेपी तथा समाजवादी पार्टी दूसरे और तीसरे नंबर पर रहेंगी। उन्होंने यह भी ऐलान किया है कि चुनाव से पहले और बाद में बीएसपी किसी के साथ भी गठबंधन नहीं करेगी।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के 400 सीटें जीतने के दावे पर बसपा महासचिव ने कहा, “समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पास तो 400 उम्मीदवार ही नहीं हैं तो फिर इतनी सीटें वे कैसे जीतेंगे? एसपी या फिर बीजेपी सत्ता में नहीं आएँगे। इस बार बसपा यूपी में सरकार बनाने जा रही है।”

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सतीश चंद्र मिश्रा काफी दिनों से अकेले ही पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं। अवध से लेकर पूर्वांचल और पश्चिम यूपी तक उन्होंने दौरा कर ब्राह्मणों को लुभाने के लिए कई आयोजन किए हैं, लेकिन मायावती ने चुनाव को लेकर न तो कोई जनसभा की और ना ही कोई रोड शो निकाला।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों के लिए 10 फरवरी से मतदान शुरू हो रहे हैं। इस बार यूपी के चुनाव में 29 फीसदी लोग नए वोटर्स हैं। ये लोग पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कोरोना सकंट की वजह से इस बार एक घंटे अधिक समय तक वोट डाले जाएँगे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया