2022 में BJP और ढींडसा के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव: कैप्टन अमरिंदर सिंह का ऐलान, बोले- ‘हमें विजेताओं को चुनना चाहिए’

कैप्टन अमरिंदर सिंह (साभार: न्यूज9 लाइव)

पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मियाँ तेज हैं। कॉन्ग्रेस से अलग होकर नई पार्टी गठित करने वाले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने चंडीगढ़ में अपनी पार्टी का ऑफिस खोला है। इसके साथ ही कैप्टन ने बीजेपी और ढींडसा के साथ गठबंधन कर आगामी विधानसभा चुनाव भी लड़ने का ऐलान कर दिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार (6 दिसंबर 2021) को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चंडीगढ़ के सेक्टर 9 डी में पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन किया। बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी का नाम पंजाब लोक कॉन्ग्रेस पार्टी है। बीजेपी के साथ समझौते को लेकर उन्होंने कहा कि हालाँकि, पार्टी स्तर पर अभी तक प्रधानमंत्री या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बात नहीं हुई, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर दोनों ही नेताओं से बातचीत हो चुकी है।

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कैप्टन ने कहा है, “हमारा उद्देश्य पंजाब विधानसभा चुनाव जीतना है और हम जीतेंगे।” उन्होंने आगे कहा, “सैद्धांतिक तौर पर फैसला हो चुका है, अब सीट एडजस्टमेंट करना है। हम ढींडसा साहब की पार्टी के साथ सीट एडजस्टमेंट भी करेंगे। मैं दोनों पार्टियों से कहूँगा कि हमें विजेताओं को चुनना चाहिए और उन्हीं उम्मीदवारों का समर्थन करना चाहिए।”

पार्टी के उद्घाटन को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया, “आज ‘पंजाब लोक कॉन्ग्रेस’ कार्यालय का उद्घाटन करने से पहले वाहेगुरु जी का आशीर्वाद लिया। पंजाब की समृद्धि और सुरक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। मैं अपने राज्य और इसके लोगों के कल्याण के लिए काम करना जारी रखने का संकल्प लेता हूँ।”

उल्लेखनीय है कि इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी अमरिंदर सिंह और टकसाली नेता ढींडसा के साथ समझौता करने का इशारा किया था। शनिवार को उन्होंने कहा था कि कैप्टन और सुखदेव सिंह ढींडसा के साथ बातचीत हो रही है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया