TMC सांसद और दीदी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर पहुँची CBI, कोयला घोटाले का है मामला

ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर पहुँची CBI

कोयला घोटाला मामले में केंद्रीय जाँच ब्यूरो (CBI) के अधिकारी TMC सांसद और मुख्यमंत्री ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी को तलब करने के लिए उनके घर पहुँच गई है। सीबीआई की तीन सदस्यीय दल ने अभिषेक बनर्जी की पत्नी को जाँच में शामिल होने के लिए कहा है। हालाँकि, नोटिस में अभिषेक बनर्जी का नाम शामिल नहीं है।

https://twitter.com/TimesNow/status/1363412031089508356?ref_src=twsrc%5Etfw

रिपोर्ट के अनुसार, सीबीआई की टीम उन्हें कोयला तस्करी मामले में समन देने के लिए उनके घर गई है। समन में लिखा है कि उन्हें 24 घंटे के अंदर सीबीआई दफ्तर उपस्थित होना होगा। सीबीआई की टीम दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर निर्वाचन क्षेत्र से टीएमसी सांसद अभिषेक से पूछताछ भी करेगी।

गौरतलब है कि कोयला घोटाला मामले में सीबीआई पहले से ही अभिषेक बनर्जी के कई करीबियों के खिलाफ छापेमारी कर रही है। दिसंबर 31, 2020 को कोलकाता में तृणमूल यूथ कॉन्ग्रेस के जनरल सेक्रेटरी विनय मिश्रा के खिलाफ पशु तस्करी और अवैध कोयला खनन के मामले में तलाशी अभियान चलाया गया था और उनके खिलाफ एजेंसी ने लुक आउट नोटिस तक जारी किया था।

रिपोर्ट्स के अनुसार, कोयला माफिया द्वारा बंगाल की सत्ताधारी पार्टी TMC के नेताओं को नियमित तौर पर रूपए भेजने के आरोप हैं। यह रूपए पार्टी के युवा नेता विनय मिश्रा के जरिए पहुँचाया जाता है। विनय मिश्रा फिलहाल इस मामले में फरार चल रहे हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया