मोदी सरकार ने 6 महीने के लिए बढ़ाई फ्री राशन योजना, 80 करोड़ लोगों को मिलता रहेगा लाभ: बँटेगी 10 करोड़ टन खाद्य सामग्री

पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो साभार: जी न्यूज)

केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKAY) को अगले 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है। शनिवार (26 मार्च 2022) को केंद्रीय कैबिनेट ने इसे मंजूरी दी। अन्न योजना की अंतिम तारीख 31 मार्च को समाप्त हो रही थी। इस योजना को आगे जारी रखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतवर्ष का सामर्थ्य देश के एक-एक नागरिक की शक्ति में समाई हुई है।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “भारतवर्ष का सामर्थ्य देश के एक-एक नागरिक की शक्ति में समाहित है। इस शक्ति को और मजबूती देने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को छह महीने और बढ़ाकर सितंबर 2022 तक जारी रखने का निर्णय लिया है। देश के 80 करोड़ से अधिक लोग पहले की तरह इसका लाभ उठा सकेंगे।”

इस योजना को अप्रैल 2022 से सितंबर 2022 तक बढ़ाए जाने के बाद अब अगले 6 महीने 5 किलो राशन प्रति व्यक्ति प्रति माह नि:शुल्क 80 करोड़ लाभार्थियों को फायदा मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना की महामारी के खात्मे के बावजूद योजना का विस्तार सरकार की गरीबों के प्रति संवेदनशीलता को दिखाता है। PMGKAY कार्यक्रम के तहत सरकार 3.4 लाख करोड़ रुपए की लागत से 1003 लाख टन खाने की सामग्री बाँटेगी।

2020 में शुरू हुई थी यह योजना

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट के बीच गरीबों को राहत देने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 2020 में 80 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को मुफ्त खाद्यान्न देने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की थी। इस योजना की शुरुआत साल 2020-21 में इस योजना को केवल अप्रैल, मई और जून के लिए (फेज-1) लॉन्च किया गया था। बाद में इसे जुलाई से नवंबर 2020 (फेज-2) और फिर मई-जून 2021 के तीसरा चरण, जुलाई से नवंबर 2021 (चौथा चरण), दिसंबर 2021 से मार्च 2022 (पाँचवाँ चरण) और अब इसे छठी बार बढ़ाया गया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया