Wednesday, April 23, 2025
Homeराजनीतिमोदी सरकार ने 6 महीने के लिए बढ़ाई फ्री राशन योजना, 80 करोड़ लोगों...

मोदी सरकार ने 6 महीने के लिए बढ़ाई फ्री राशन योजना, 80 करोड़ लोगों को मिलता रहेगा लाभ: बँटेगी 10 करोड़ टन खाद्य सामग्री

इस योजना को अप्रैल 2022 से सितंबर 2022 तक बढ़ाए जाने के बाद अब अगले 6 महीने 5 किलो राशन प्रति व्यक्ति प्रति माह नि:शुल्क 80 करोड़ लाभार्थियों को फायदा मिलेगा।

केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKAY) को अगले 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है। शनिवार (26 मार्च 2022) को केंद्रीय कैबिनेट ने इसे मंजूरी दी। अन्न योजना की अंतिम तारीख 31 मार्च को समाप्त हो रही थी। इस योजना को आगे जारी रखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतवर्ष का सामर्थ्य देश के एक-एक नागरिक की शक्ति में समाई हुई है।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “भारतवर्ष का सामर्थ्य देश के एक-एक नागरिक की शक्ति में समाहित है। इस शक्ति को और मजबूती देने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को छह महीने और बढ़ाकर सितंबर 2022 तक जारी रखने का निर्णय लिया है। देश के 80 करोड़ से अधिक लोग पहले की तरह इसका लाभ उठा सकेंगे।”

इस योजना को अप्रैल 2022 से सितंबर 2022 तक बढ़ाए जाने के बाद अब अगले 6 महीने 5 किलो राशन प्रति व्यक्ति प्रति माह नि:शुल्क 80 करोड़ लाभार्थियों को फायदा मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना की महामारी के खात्मे के बावजूद योजना का विस्तार सरकार की गरीबों के प्रति संवेदनशीलता को दिखाता है। PMGKAY कार्यक्रम के तहत सरकार 3.4 लाख करोड़ रुपए की लागत से 1003 लाख टन खाने की सामग्री बाँटेगी।

2020 में शुरू हुई थी यह योजना

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट के बीच गरीबों को राहत देने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 2020 में 80 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को मुफ्त खाद्यान्न देने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की थी। इस योजना की शुरुआत साल 2020-21 में इस योजना को केवल अप्रैल, मई और जून के लिए (फेज-1) लॉन्च किया गया था। बाद में इसे जुलाई से नवंबर 2020 (फेज-2) और फिर मई-जून 2021 के तीसरा चरण, जुलाई से नवंबर 2021 (चौथा चरण), दिसंबर 2021 से मार्च 2022 (पाँचवाँ चरण) और अब इसे छठी बार बढ़ाया गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘ये PM को सन्देश – मुस्लिम कमजोर महसूस कर रहे’: रॉबर्ट वाड्रा ने 28 शवों के ऊपर सेंकी ‘हिंदुत्व’ से घृणा की रोटी, पहलगाम...

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि आईडी देखना और उसके बाद लोगों को मार देना असल में प्रधानमंत्री को एक संदेश है कि मुस्लिम कमजोर महसूस कर रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय कोर्ट नहीं, पाकिस्तान की कुटाई है पहलगाम में हुए इस्लामी आतंकी हमले का जवाब: कपिल सिब्बल चाहते हैं कश्मीर पर नेहरू वाली भूल...

इससे पहले नेहरू ने एक बार कश्मीर का मुद्दा अंतरराष्ट्रीय मंच पर ले जाने की गलती की थी। इसके चलते 7 दशक के बाद भी कश्मीर का बड़ा हिस्सा पाकिस्तान के पास है।
- विज्ञापन -