इधर राहुल गाँधी से ED पूछताछ, उधर सड़क पर रोने-चिल्लाने लगी अलका लांबा: कहा- मेरी गर्दन तोड़ने… देखिए Video

अजीबोगरीब भाव-भवंगिमाओं के साथ विरोध प्रदर्शन करतीं कॉन्ग्रेस की अलका लांबा (फोटो साभार: आज तक/ANI)

जहाँ एक तरफ ED (प्रवर्तन निदेशालय) कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी से लगातार 5वें दिन ‘नेशनल हेराल्ड’ में घोटाले को लेकर पूछताछ कर रही है, वहीं दूसरी तरफ देश भर में कॉन्ग्रेस पार्टी के नेता-कार्यकर्ता इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में अलका लांबा का वीडियो सामने आया है, जहाँ उन्हें विरोध प्रदर्शन के दौरान अजीबोगरीब हरकतें करते हुए देखा जा सकता है। एक बार को तो वो जमीन पर ही लेट गईं।

इस दौरान आसपास मौजूद पुलिसकर्मियों से हाथ जोड़ कर जमीन पर बैठीं अलका लांबा कहती हैं, “भारत माता की जय! हाथ बँधे हुए हैं। जय जवाब, जय किसान। नहीं करने दे रहे हैं। कौन से संविधान या कानून में ये लिखा हुआ है? कैसी ट्रेनंग इन्हें दी गई है? जब अग्निपथ में 4 साल की ट्रेनिंग देकर बाहर हथियार देकर भेजोगे ना, ऐसे ही गर्दनें तोड़ेंगे। निहत्थों की गर्दनें तोड़ते हैं। मेरी भी गर्दन टूटेगी।” इस दौरान वो पुलिस वालों की तरफ इशारा कर रही थीं।

इतना कहते-कहते अचानक पूर्व विधायक अलका लंबा ने पुलिसकर्मियों को धक्का देना शुरू कर दिया और कहने लगीं कि वो अपनी गर्दन बचाने के लिए ऐसा कर रही हैं, लेकिन इसे दिखाया जाएगा कि अलका लांबा ने वर्दी पर हाथ डाल दिया। इस दौरान वो जमीन पर लेट कर नारेबाजी करती रहीं। फिर चिल्लाते और रोते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया देख रहा है, वो अपनी गर्दन को बचाने के लिए पुलिस का हाथ पकड़ रही हैं, तो दिखाया जाएगा कि उन्होंने वर्दी का हाथ पकड़ लिया।

उन्होंने दावा किया कि पुलिसकर्मी ने उनकी गर्दन को तोड़ने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा, “इनको बोलो कि मत करें। निहत्थी और अकेली है। यहाँ सब खड़े हैं। मेरे से कोई खतरा है? मेरे हाथ में बम है। बंदूक है? मैंने AK-47 रखी है? मैं सिर्फ बैठी हूँ। गाँधी के देश में…” इस पर महिला पुलिसकर्मियों ने कहा कि वो भी निहत्थी हैं। अलका लंबा इसके बाद जमीन पर लेट कर ‘भारत माता की जय’ और ”जय जवान, जय किसान’ का नारा लगाती रहीं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया