प्रणब मुखर्जी की बेटी और जगजीवन राम के नाती का कॉन्ग्रेस में प्रमोशन, सोनिया ने बनाया राष्ट्रीय प्रवक्ता

शर्मिष्ठा मुखर्जी के पिता प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति थे जबकि अंशुल की माँ मीरा कुमार लोकसभाध्यक्ष थीं

कॉन्ग्रेस पार्टी पर अक्सर वंशवाद के आरोप लगते रहे हैं। आजादी के बाद से अधिकतर अवधि में नेहरू-गाँधी परिवार के लोग ही पार्टी अध्यक्ष का पद संभालते रहे हैं। अब कॉन्ग्रेस ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के बेटे को पार्टी में प्रमोशन दिया है। प्रणव मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी और मीरा कुमार के बेटे अंशुल मीरा कुमार को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है।

https://twitter.com/Sharmistha_GK/status/1170984176817819649?ref_src=twsrc%5Etfw

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने पर कॉन्ग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी और पार्टी के कम्युनिकेशन इंचार्ज रणदीप सिंह सुरजेवाला को धन्यवाद किया। इससे पहले शर्मिष्ठा दिल्ली प्रदेश कॉन्ग्रेस में प्रवक्ता बनाई गई थीं। इसी तरह अंशुल मीरा कुमार का भी प्रमोशन हुआ है। वह मीरा कुमार के बेटे हैं। मीरा कुमार पूर्व उप-प्रधानमंत्री जगजीवन राम की बेटी हैं।

कॉन्ग्रेस ने नोटिफिकेशन जारी कर इन दोनों के राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने की जानकारी दी। हालाँकि, इन दोनों के अलावा फिलहाल किसी अन्य पदाधिकारी की नियुक्ति नहीं की गई है। बता दें कि सोनिया गाँधी के अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी में कुछ अहम बदलाव हुए हैं। हरियाणा में कॉन्ग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया