विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल-मनीष सिसोदिया पर किया मानहानि का केस, जाने क्या है मामला

इफ्तार पार्टी के दौरान अरविंद केजरीवाल- विजेंद्र सिंह (फोटो साभार: News18.com)

भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने अपनी छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार (जून 4, 2019) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में मानहानि का मामला दर्ज कराया है।

https://twitter.com/Gupta_vijender/status/1135807873982849024?ref_src=twsrc%5Etfw

दरअसल, कुछ दिनों पहले केजरीवाल और सिसोदिया ने विजेंद्र गुप्ता पर AAP प्रमुख की हत्या की साजिश रचने वालों में शामिल होने का आरोप लगाया था। जिसके बाद विजेंद्र गुप्ता ने लीगल नोटिस देकर दोनों को 7 दिनों के अंदर माफी माँगने के लिए कहा था। मगर इसका जवाब न मिलने के बाद आज उन्होंने केजरीवाल और सिसोदिया के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया। अब इस मामले की सुनवाई 6 जून को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी।

https://twitter.com/Gupta_vijender/status/1135797242143502337?ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि, लोकसभा चुनाव के दौरान केजरीवाल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जिस तरह से इंदिरा गाँधी की हत्या की गई थी ठीक उसी तरह भारतीय जनता पार्टी भी उनके (केजरीवाल के) अपने निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) के जरिए उनकी हत्या करवाना चाहती है। इस आरोप के जवाब में गुप्ता ने ट्वीट किया, “4 मई को थप्पड़कांड से पहले अरविंद केजरीवाल ने संपर्क अधिकारी से अपने वाहन के आस-पास मौजूद सुरक्षा घेरे को हटाने का निर्देश दिया था। मुख्यमंत्री का निर्देश रोजनामचे में दर्ज हैं। यह खुलासा मैने किया था, इससे AAP को कोई चुनावी लाभ नहीं मिला। इस बौखलाहट में केजरीवाल यह कह रहे हैं कि उनका पीएसओ भाजपा को रिपोर्ट करता है।”

https://twitter.com/msisodia/status/1129726734377586688?ref_src=twsrc%5Etfw

जिसके बाद सिसोदिया ने भी पलटवार करते हुए कहा कि विजेंद्र गुप्ता के ट्वीट ने साबित कर दिया कि सीएम की डेली सिक्योरिटी की रिपोर्ट रोज़ाना बीजेपी के पास पहुँच रही है और इसके आधार पर भाजपा सीएम की हत्या की साज़िश रच रही है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि इस साजिश में विजेंद्र गुप्ता भी शामिल हैं। बता दें कि, मानहानि का केस दायर करने से एक दिन पहले यानी सोमवार (जून 3, 2019) को इफ्तार पार्टी के दौरान विजेंद्र गुप्ता अपने हाथों से केजरीवाल को खजूर खिलाते हुए नजर आए थे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया