विवादित वीडियो ट्वीट करने पर बुरे फँसे केजरीवाल, चुनाव आयोग ने जारी थमाई नोटिस, कल शाम तक देना है जवाब

चुनाव आयोग ने भेजी केजरीवाल को नोटिस

दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान एक विवादित वीडियो ट्वीट करने के कारण चुनाव आयोग ने केजरीवाल को नोटिस भेजी है। यह विवादित वीडियो केजरीवाल ने 3 फरवरी को ट्वीट किया था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चुनाव आयोग ने यह कदम भाजपा की शिकायत पर उठाया है। भाजपा ने अपनी शिकायत में केजरीवाल पर वोटों के लिए साम्प्रदायिक घृणा फैलाने का आरोप लगाते हुए इसे मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन बताया था।

https://twitter.com/ANI/status/1225768945723965440?ref_src=twsrc%5Etfw

चुनाव आयोग ने अपनी नोटिस में कहा है कि केजरीवाल पर प्रथम दृष्टया मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट तथा जन प्रतिनिधित्व कानून के उल्लंघन का मामला बनता है। चुनाव आयोग ने केजरीवाल को भेजी अपनी नोटिस में लिखा है कि उपरोक्त ट्वीटेड वीडियो के संदर्भ में वह मानता है कि, “यह वीडियो सांप्रदायिक तथा समाजिक मनमुटावों को मौजूदा स्तर से और ज्यादा बढ़ाने की क्षमता रखता है।”

चुनाव आयोग द्वारा केजरीवाल को भेजा गया नोटिस

नोटिस के मुताबिक, केजरीवाल वीडियो में यह कहते हुए सुनाई देते हैं, “दिल्ली के इस चुनाव में कुछ पार्टियाँ चाहती हैं- भाइयो बहनों मित्रों में हिंदू मुस्लिम, हिंदू मुस्लिम…. मीडिया भी चाहती है मुस्लिम, हिंदू मुस्लिम…. केजरीवाल कहते हैं- दिल्ली के हर बच्चे को जो दिल्ली में पैदा हुआ  है उसे ग्रेजुएशन तक अच्छी शिक्षा की गारंटी मेरी है।”

चुनाव आयोग ने केजरीवाल को अपनी नोटिस का जवाब 8 फरवरी की शाम 5 बजे तक देने का निर्देश दिया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया