लोकसभा में पास हुआ कृषि कानूनों की वापसी वाला बिल, कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

लोकसभा में कृषि कानूनों की वापसी वाला बिल पास हुआ

संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने के पहले ही दिन सोमवार (29 नवंबर, 2021) को लोकसभा में कृषि कानूनों की वापसी वाला बिल पास कर दिया गया। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोकसभा में कृषि कानूनों की वापसी वाले बिल को विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच टेबल पर रखा। हालाँकि, नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने इस बिल पर पहले चर्चा कराए जाने की माँग की। बिल पास होने के बाद लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के के लिए स्थगित कर दी गई।

वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि विपक्षी सांसदों को अगर चर्चा करनी है तो उसके लिए उन्हें हंगामा रोकना होगा। इसी दौरान पश्चिम बंगाल के आसनसोल से सांसद और हाल ही में तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) से भाजपा में शामिल होने वाले बाबुल सुप्रियो का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया गया। TMC के सदस्यों ने महात्मा गाँधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहस से भाग रहे हैं। वहीं सत्तापक्ष के सांसदों का कहना है कि जब प्रधानमंत्री ने ही माफ़ी माँग ली है तो विपक्ष और क्या चाहता है?

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया