‘बाबा ने ढाई साल इंतजार किया’: छत्तीसगढ़ में कॉन्ग्रेस की रैली में मारपीट, TS सिंह देव समर्थक नेता को धक्के मार-मार कर मंच से उतारा

छत्तीसगढ़ में टीएस सिंह देव समर्थक नेता को मंच से मारपीट कर भगाया (फोटो साभार: ANI)

छत्तीसगढ़ में अब कॉन्ग्रेस की कलह कार्यकर्ताओं तक भी पहुँच गई है और रैलियों में मंच पर ही मारपीट हो रही है। जशपुर में हुए एक कॉन्ग्रेस के कार्यक्रम में मंच पर भाषण दे रहे नेता को धक्के मार-मार कर निकाल दिया गया। उक्त नेता राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव का समर्थक है। लंबे समय से ये चर्चा चल रही है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव में सीएम पद को लेकर ढाई-ढाई साल का समझौता हुआ था।

https://twitter.com/ANI/status/1452231762013208577?ref_src=twsrc%5Etfw

जशपुर की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। दरअसल, ये मामला कॉन्ग्रेस पार्टी के एक कार्यकर्ता सम्मलेन का है, जिसमें जशपुर में पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल भाषण दे रहे थे। सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन, जैसे ही उन्होंने अपने नेता टीएस सिंह देव के समर्थन में बात करनी शुरू की, मामला गड़बड़ हो गया। कुछ लोग उनकी तरफ दौड़ पड़े और उन्हें धक्के मारे।

भूपेश बघेल समर्थक नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट कर के उन्हें मंच से हटा दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में जम कर मारपीट भी हुई। पवन अग्रवाल ने बाद में कहा कि आज टीएस सिंह देव की वजह से ही राज्य में कॉन्ग्रेस सत्ता में है और उन्हें मुख्यमंत्री पद पर बिठाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सिंह देव उर्फ़ ‘बाबा’ ने ढाई साल इंतजार किया है, ऐसे में अब बघेल कुर्सी खाली करें। अग्रवाल ने कहा कि जब सत्ता कॉन्ग्रेस सत्ता में नहीं थी तब बघेल-सिंह देव साथ काम करते थे, यही कहने पर मुझे कुंकुरी के विधायक के लोगों ने मंच से हटा दिया।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया