‘भारत ने ऐसा PM चुना जो पूरे अमेरिका-यूरोप को अनाज खिला सकता है’: विदेश मंत्री S जयशंकर ने गिनाए आँकड़े, मोदी सरकार के 9 साल के कामकाज

केंद्रीय विदेश मंत्री S जयशंकर ने मोदी सरकार के कामकाज को गिनाया (फोटो साभार: ANI)

केंद्रीय विदेश मंत्री S जयशंकर ने मोदी सरकार के केंद्र में 9 वर्ष पूरा होने के अवसर पर देशवासियों के लिए किए गए कामकाज को गिनाया। केंद्रीय विदेश मंत्री S जयशंकर ने बताया कि ‘प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना’ ने देश के 80 करोड़ लोगों को को भोजन दिया। उन्होंने बताया कि ये पूरे यूरोप और नॉर्थ अमेरिका की जनसंख्या के बराबर है। ऐसे ही, उन्होंने बताया कि ‘प्रधानमंत्री जन धन योजना’ का फायदा 40 करोड़ लोगों को मिला।

S जयशंकर ने बताया कि ‘पीएम जन धन योजना’ का फायदा उतने ही लोगों को मिला, जितनी यूरोप की पूरी जनसंख्या के बराबर है। फिर उन्होंने समझाया कि ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ का लाभ 15 करोड़ लोगों को मिला, जो जापान की पूरी जनसंख्या के बराबर है। उन्होंने कहा कि इस देश ने ऐसा प्रधानमंत्री चुना है जिसने जो पूरे यूरोप और अमेरिका को अनाज देने की क्षमता रखता है, पूरे यूरोप को वित्तीय सपोर्ट दे सकता है और पूरे जापान को घर दे सकता है।

उन्होंने आगे आँकड़े गिनाते हुए समझाया कि प्रधानमंत्री ने उतनी जनसंख्या को गैस सिलिंडर की सुविधा दे दी, जितने लोग जर्मनी में रहते हैं। उन्होंने गिनाया कि ‘उज्ज्वला योजना’ का लाभ 9 करोड़ लोगों को मिला है। इसी तरह रूस की जितनी जनसंख्या है, उतने लोगों को बिजली का कनेक्शन दे दिया गया। उन्होंने बताया कि कैसे दुनिया भर में भारत को सम्मान मिल रहा है, क्योंकि यहाँ बहुत बड़ा परिवर्तन आ रहा है। विदेश मंत्री ने अमेरिका में भारत विरोधी नैरेटिव के लिए राहुल गाँधी पर भी निशाना साधा है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया