कॉन्ग्रेस छोड़ किरण और श्रुति ने थामा कमल: कभी तीन लाल में बँटी थी हरियाणा की राजनीति, अब BJP सबका परिवार

किरन चौधरी और बेटी श्रुति ने मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में जेपी नड्डा से की मुलाकात (फोटो साभार : X_officekiran)

हरियाणा की राजनीति के केंद्र में तीन लाल- बंसीलाल, भजन लाल और देवी लाल ही रहे। साल 2014 से हरियाणा की राजनीति पर छाया चौथा लाल यानी मनोहर लाल… और अब मनोहर लाल की अगुवाई में तीनों ही दिग्गज लाल के परिवार बीजेपी में आ चुके हैं। भजन लाल और देवी लाल के परिवार को कॉन्ग्रेस से बीजेपी में लाने के बाद मनोहर लाल अब बंसी लाल के परिवार को बीजेपी में लाए हैं। 5 बार की विधायक और कॉन्ग्रेस में कई अहम पदों को संभाल चुकी किरण चौधरी और उनकी पूर्व सांसद बेटी श्रुति चौधरी ने कॉन्ग्रेस छोड़ कर मनोहर लाल की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ले ली।

दिल्ली में कॉन्ग्रेस की नेता और मौजूदा विधायक किरण चौधरी बेटी श्रुति के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, बीजेपी के राष्ट्र महासचिव तरुण चुघ की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुईं।

बीजेपी में शामिल होने के बाद किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी दिल्ली पहुँचे और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। किरण चौधरी ने एक्स पर जेपी नड्डा से मुलाकात की जानकारी देते हुए लिखा, “भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान क्षेत्र व हरियाणा के हित के मुद्दों पर सार्थक चर्चा की।”

कौन हैं किरण चौधरी?

किरण चौधरी कॉन्ग्रेस की कद्दावर नेता रही हैं। वो दिल्ली में भी विधायक और डिप्टी स्पीकर पद पर रह चुकी हैं। चौधरी बंसीलाल की बहू किरण चौधरी 5 बार विधायक रही हैं। मौजूदा समय में वो तोशाम सीट से विधायक हैं। वहीं, उनकी बेटी श्रुति चौधरी साल 2009 में भिवानी लोकसभा सीट से सांसद रह चुकी हैं, हालाँकि 2014 और 2029 में उन्हें हार का मुँह देखना पड़ा था। इसके बाद 2024 में उन्हें कॉन्ग्रेस ने टिकट नहीं दिया था। माना जाता है कि वो हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा कैंप की विरोधी हैं।

हरियाणा के 3 लाल, तीनों परिवारों का रहा है जलवा

हरियाणा की राजनीति में कभी बंसीलाल, भजनलाल या देवीलाल के बिना एक भी पत्ता नहीं हिलता था। फिर साल 2014 में हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनी और चौथे लाल यानी मनोहर लाल हरियाणा के मुख्यमंत्री बने। तब से लेकर मनोहर लाल ने बीजेपी को हरियाणा में मजबूत ही किया है। पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल के पुत्र रणजीत सिंह को भाजपा ने 2024 में हिसार से लोकसभा का चुनाव लड़वाया। चुनाव से पहले ही रणजीत ने बीजेपी ज्वाइन की थी। पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई, पुत्रवधू रेणुका बिश्नोई व पौत्र भव्य बिश्नोई और अब पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की पुत्रवधू किरण चौधरी व पौत्री श्रुति चौधरी भी बीजेपी में शामिल हो गई हैं।

अब से महज कुछ ही माह के अंदर हरियाणा में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में देखना ये है कि बीजेपी और हरियाणा के तीनों लाल और एक पूर्व मुख्यमंत्री राव बीरेंद्र सिंह के बेटे राव इंद्रजीत सिंह का परिवार मनोहर लाल और नायाब सैनी के नेतृत्व में कैसा प्रदर्शन कर पाता है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया