कॉन्ग्रेस नेता और बॉक्सर विजेंद्र सिंह Randya पर फँसे: घेर रहे थे BJP को, अब ‘गाली नहीं है’ पर दूसरे दे रहे सफाई

कॉन्ग्रेस नेता और बॉक्सर विजेंद्र सिंह, Randya कॉमेंट पीले बॉक्स में

कॉन्ग्रेस नेता व बॉक्सर विजेंद्र सिंह महिलाओं के खिलाफ ट्विटर पर किए गए एक आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर फँस गए हैं। दरअसल, कॉन्ग्रेस नेता ने पहले बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ''नोटबंदी में तो गंगा में बहे नोटों का श्रेय ले लिया, अब लाशों का श्रेय कौन लेगा।'' उनके ट्वीट पर फिरकी लेते हुए एक यूजर ने कहा कि विजू भाई शादी करवा दो। इस पर विजेंद्र ने अटपटा सा जवाब दिया।

कॉन्ग्रेस नेता ने रविवार (16 मई 2021) को ट्वीट किया, ”भाई आज कल रंडया का जमाना है और साथ में एक हंसता हुआ इमोजी शेयर किया।” सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विजेंद्र सिंह द्वारा की गई इस टिप्पणी से बवाल हो गया है।

कॉन्ग्रेस नेता का ट्वीट

दरअसल, ​बॉक्सर ने पहला ट्वीट करते हुए बीजेपी को घेरने का प्रयास किया। लेकिन इसको लेकर वह खुद भी गंभीर नहीं थे, तभी तो इस ट्वीट के 3 मिनट बाद ही उन्होंने रिप्लाई में बेतुका बयान दे दिया है। यानी कहीं न कहीं उनके दिलों दिमाग में न तो नोटबंदी वाली बात को लेकर गंभीरता थी, न ही लाशों पर। तभी उन्होंने शादी करवा दो भाई वाले ट्वीट पर तुरंत प्रतिक्रिया दी।

https://twitter.com/BharatSirohi18/status/1393821903475773443?ref_src=twsrc%5Etfw

हालाँकि, उनके इस ट्वीट को कई लोगों ने गलत समझ लिया। दरअसल, उन्होंने अपने ट्वीट में randya शब्द का इस्तेमाल किया था। इसे सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने गाली समझ ली, लेकिन आगे भारत सिरोही नाम के यूजर ने बताया कि हरियाणा में इसका मतलब कुँवारा आदमी होता है। एक अन्य यूजर ने बताया कि ठेठ हरियाणा बोली में ‘रंडया’ का मतलब कुँवारा आदमी होता है।

https://twitter.com/theskindoctor13/status/1393833964498952194?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि सोशल मीडिया पर कॉन्ग्रेस नेता का बीजेपी को लेकर किया गया ट्वीट किसी और ही तरफ मुड़ गया है। यूजर के बीच उनका रंडया वाला ट्वीट चर्चा का विषय बन गया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया