‘आरोप साबित हुए तो फाँसी लगा लूँगा, नहीं तो केजरीवाल राजनीति छोड़ें’: गौतम गंभीर

गंभीर ने कहा- आरोप साबित हुए तो फाँसी लगा लूँगा

पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (AAP) प्रत्याशी आतिशी ने बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर पर आरोप लगाया था कि गौतम गंभीर ने इस लोकसभा क्षेत्र में उनके खिलाफ आपत्तिजनक पर्चे बँटवाए हैं। गौतम गंभीर ने आतिशी और आम आदमी पार्टी के आरोपों को खारिज कर दिया था और कहा था कि अगर ये आरोप सही साबित हो गए, तो वो अपनी उम्मीदवारी वापस ले लेंगे।

अब एक बार फिर से गौतम गंभीर ने ट्वीट कर दिल्ली के CM अरविन्द केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को चुनौती दी है। गंभीर ने लिखा है, “अगर वो ये साबित कर देते हैं कि उस पर्चे से मेरा कोई लेना-देना है, तो मैं जनता के बीच अपने आप को फाँसी लगा लूँगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो अरविंद केजरीवाल को राजनीति से संन्यास लेना होगा। क्या यह चुनौती स्वीकार है?”

https://twitter.com/GautamGambhir/status/1126778687993499648?ref_src=twsrc%5Etfw

गंभीर ने भेजा मानहानि नोटिस

आम आदमी पार्टी के आरोपों पर गौतम गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आतिशी मार्लेना के खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजा है। इससे पहले उन्होंने आरोपों के जवाब में कहा था कि अगर उनके खिलाफ इस मामले में आरोप साबित होते हैं, तो वे अपनी उम्मीदवारी वापस ले लेंगे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो केजरीवाल और अतिशी राजनीति से संन्यास लें।

‘मुझे महिलाओं की इज्जत करना सिखाया गया’

गौतम गंभीर ने कहा, ‘‘जो भी हुआ, मैं उसकी निंदा करता हूँ। मैं उस परिवार से आता हूँ, जहाँ मुझे महिलाओं की इज्जत करना सिखाया गया है। मुझे नहीं पता था कि अरविंद केजरीवाल इतने नीचे चले जाएँगे। इसलिए मैंने मानहानि का केस किया है। हम इस हद तक कभी नहीं गिर सकते, जहाँ तक AAP नेता जा रहे हैं।’’

हाउसिंग सोसाइटियों में बंटवाए गए पर्चे

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि पूर्वी दिल्ली की हाउसिंग सोसाइटियों में अखबारों में रखकर बँटवाए गए पर्चे में आतिशी के बारे में काफी आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं। इसमें आतिशी को ‘प्रॉस्टिट्यूट’, ‘बीफ इटर’, ‘मिक्स ब्रीड का सबसे अच्छा उदाहरण’ बताया गया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया