ममता बनर्जी के निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी कार्यालय में की गई जमकर तोड़फोड़

ममता बनर्जीी के निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी कार्यालय में तोड़फोड़ की गई है

सीबीआई और ममता बनजी सरकार के बीच शुरू हुआ विवाद अब बढ़ता नज़र आ रहा है। कल रात ममता के धरने पर बैठने के बाद से प्रदेश में उनके कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। अब ताजा मामला ममता बनर्जी के भवानीपोर निर्वाचन क्षेत्र से है, जहाँ भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में तोड़फोड़ की गई है। जिसके बाद बंगाल बीजेपी ने अपने ट्वीटर हैंडल से तोड़फोड़ का वीडियो अपडेट किया है।

https://twitter.com/BJP4Bengal/status/1092372365332246528?ref_src=twsrc%5Etfw

बीजेपी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए ट्विटर पर लिखा है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। आरोप है कि तोड़फोड़ तृणमूल कॉन्ग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई है। ख़बरों के अनुसार इस मामले को लेकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केएन त्रिपाठी ने केंद्रीय गृह सचिव राजनाथ सिंह को एक रिपोर्ट सौंप दी है। गृहमंत्री ने मामले को लेकर उनसे बातचीत करते हुए मामले की रिपोर्ट माँगी थी।

CBI नोटिस का पुलिस कमिश्नर ने नहीं दिया था कोई जवाब

सीबीआई के अधिकारियों की मानें तो आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार, जो शारदा चिटफंड घोटाले मामले में राज्य सरकार द्वारा गठित एसआईटी के प्रमुख थे, उनसे पूछताछ करना चाहती थी। अधिकारियों के अनुसार राजीव को जाँच में शामिल होने के लिए एक नोटिस दिया गया था, लेकिन उन्होंने उसका जवाब नहीं दिया था। इसके बाद सीबीआई की टीम राजीव कुमार के आवास पर पहुँची थी। जिसके बाद CBI टीम को पुलिसकर्मियों को पुलिस आयुक्त के आवास के अन्दर नहीं जाने दिया गया था, साथ ही उन्हें गिरफ़्तार भी किया गया था। हालाँकि, कुछ देर बाद सीबीआई अधिकारियों को छोड़ दिया गया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया