माइक से अजान के विरोध में मनसे ने लाउडस्पीकर पर बजाना शुरू किया हनुमान चालीसा, राज ठाकरे को लेकर ओवैसी का ‘फतवा’

राज ठाकरे की पार्टी ने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाना शुरू किया (फ़ाइल फोटो)

मुंबई के घाटकोपर में ‘महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे)’ के कार्यालय में रविवार (3 अप्रैल, 2022) को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लाउडस्पीकर पर जोर-जोर से हनुमान चालीसा बजाना शुरू कर दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) ने घाटकोपर स्थित मनसे के कार्यालय का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में पेड़ पर बाँधे गए दो लाउडस्पीकर दिखाई दे रहे हैं, जिनमें हनुमान चालीसा बज रहा है। इस दौरान कार्यालय के पास भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए।

बताया जा रहा है कि ये सभी मनसे के समर्थक हैं। वहीं, कुछ लोग अपने हाथ में मनसे (MNS) का झंडा लिए हुए दिख रहे हैं। दरअसल, मनसे प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने शनिवार (2 अप्रैल, 2022) को महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी दी थी कि लाउडस्पीकर हटाओ वरना मस्जिद के सामने लाउडस्पीकर लगा दूँगा और हनुमान चालीसा बजाया जाएगा।

वहीं, गुड़ी पाड़वा मेले में राज ठाकरे द्वारा अजान पर निशाना साधने पर AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने औरंगाबाद में मनसे अध्यक्ष को लेकर ‘फतवा’ जारी किया है। एमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील ने बताया कि असदुद्दीन ओवैसी ने इस पर कोई बयान नहीं देने का आदेश दिया है। स्थानीय मीडिया के मुताबि​क, एमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने एक निजी समाचार चैनल को बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के किसी भी बयान का जवाब नहीं देने के लिए औरंगाबाद से ‘फतवा’ जारी किया है।

बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने गुड़ी पाड़वा (हिन्दु नववर्ष) के मौके पर शिवाजी पार्क में आयोजित एक रैली में कहा था कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी तेज आवाज में क्यों बजाए जाते हैं? अगर इसे नहीं रोका गया तो मस्जिदों के बाहर स्पीकर पर अधिक तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाया जाएगा।

उन्होंने चेतावनी देने के बाद यह भी कहा था, “मैं प्रार्थना या किसी विशेष धर्म के खिलाफ नहीं हूँ। हर धर्म को प्रार्थना करने का अधिकार है, लेकिन मुझे अपने धर्म पर गर्व है। इसलिए इस बात का ख्याल जरूर रखना चाहिए कि आपकी किसी चीज से दूसरों को परेशानी न हो।” इसके साथ ही उन्होंने मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य स्थानों की बदलती जनसांख्यिकी (Demography) पर बात करते हुए आरोप लगाया था कि पाकिस्तान और बांग्लादेश से बहुत सारे मुस्लिम इन जगहों पर आकर बस गए हैं और अगर पुलिस मुंबई की झुग्गी-झोपड़ियों में मदरसों की ठीक से जाँच करेगी, तो उन्हें बहुत कुछ पता चलेगा।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया