अयोध्या में अगले चार महीने में भव्य राम मंदिर, अपने बीच छिपे मीरजाफ़र को पहचान लें: अमित शाह

झारखंड में भव्य राम मंदिर की घोषणा करते गृहमंत्री अमित शाह

झारखंड में चौथे चरण के विधानसभा चुनाव में वोटिंग के बीच सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने साहिबगंज के बरहरवा में जनसभा को संबोधित किया। रैली को सम्बोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि अपनों के बीच छुपे हुए मीर जाफर को पहचानें। उन्‍हें ऐसा करारा जवाब दें कि वे आपको बरगलाने की जुर्रत न कर सकें। शाह ने संताल के आदिवासी सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि जैसे उन्‍होंने अंग्रेजों को खदेड़ने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी, वह आजादी की लड़ाई में सदैव याद रखा जाएगा।

https://twitter.com/BJP4India/status/1206502238069223424?ref_src=twsrc%5Etfw

गृह मंत्री अमित शाह ने यह भी कहा, “मैं आपसे कहना चाहता हूँ कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है, 4 माह के अंदर आसमान को छूता हुआ भव्य राम मंदिर अयोध्या में बनने जा रहा है।”

https://twitter.com/ANI/status/1206501641869914112?ref_src=twsrc%5Etfw

अमित शाह ने जनसभा में लोगों से जुड़ाव करते हुए कहा, “मित्रों, हेमंत कॉन्ग्रेस की गोद में बैठकर मुख्‍यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। जब झारखंड के निर्माण के लिए गोलियाँ चल रही थीं, तब शासन में कौन था। हेमंत जी आपको याद न हो तो अपने पिता गुरुजी से पूछ लेना। तब कॉन्ग्रेस और राजद के लालू यादव सरकार में थे। शर्म करो सत्‍ता के लिए इतने नीचे मत गिरो।”

https://twitter.com/ANI/status/1206499640054448128?ref_src=twsrc%5Etfw

गृहमंत्री शाह ने कहा कि झारखंड में जबरन धर्मांतरण पर रोक लगाकर हमने अपने आदिवासियों की जिंदगी सुरक्षित की। सरकार के विकास कार्यों को गिनाते हुए शाह ने कहा कि हमने स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में एम्‍स और मेडिकल कॉलेज बनाकर गरीब आदमी की चिंता की। जबकि हेमंत राहुल बाबा के कंधे पर बैठकर सीएम बनते घूम रहे हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया