पिछले पाँच वर्षों में तीन बार हुए एयर स्ट्राइक, मगर जानकारी दो की ही दूँगा: राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायु सेना की तरफ से किए गए एयर स्ट्राइक पर अभी सियासी बवाल थमा नहीं कि कर्नाटक के मंगलूरू में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकियों के खिलाफ एयर स्ट्राइक को लेकर एक एक नई जानकारी देकर सबको चौंका दिया है।

गृह मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 5 वर्षों में भारतीय सेना ने तीन बार सीमा पार जाकर एयर स्ट्राइक कर कामयाबी हासिल की है। इस दौरान राजनाथ ने साफ किया कि वह दो स्ट्राइक की जानकारी तो देंगे, लेकिन तीसरी एयर स्ट्राइक के बारे में कुछ नहीं बताएंगे।

https://twitter.com/ANI/status/1104317680528576513?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि राजनाथ सिंह ने शनिवार को पुलवामा आतंकी हमले को लेकर सेना के शौर्य की सराहना की और साथ ही यह बताकर सबको चौंका दिया कि भारत ने तीन स्ट्राइक में सफलता पाई है। राजनाथ ने कहा, “पिछले पाँच वर्षों में हम तीन बार अपनी सीमा के बाहर जाकर स्ट्राइक कर कामयाबी हासिल की है। दो की जानकारी दूँगा, लेकिन तीसरी की नहीं दूँगा।”

राजनाथ सिंह ने कहा कि पहली बार हमने तब सीमा पार कर स्ट्राइक की थी, जब पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के उरी में हमारे सोए हुए जवानों पर हमला किया था। जिसमें हमारे 17 जवान बलिदान हो गए थे। वहीं दूसरी बार ऐसा ही हमला पुलवामा हमले के बाद हमारी सेना की तरफ से किया गया था। हालाँकि राजनाथ सिंह ने तीसरी एयर स्ट्राइक के बारे में तो नहीं बताया, लेकिन इतना ज़रूर कहा कि अब यह भारत कमजोर नहीं रहा।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया