गणतंत्र दिवस पर स्पीच को देखकर नहीं बोल पाईं कॉन्ग्रेस मंत्री, कहा ‘कलेक्टर साहब पढ़ेंगे’

गणतंत्र दिवस पर स्पीच पढ़ते हुए हड़बड़ा गईं इमरती देवी

स्मृति ईरानी की शिक्षा पर सवाल खड़े करने वाले लोगों के लिए टि्वटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो कॉन्ग्रेस पार्टी की नेता और मंत्री इमरती देवी की है। इस वीडियो के बारे में बताने से पहले हम आपको बता दें कि इमरती देवी कॉन्ग्रेस पार्टी की नेता हैं और मध्य प्रदेश में महिला एवं बाल विकास मंत्री के पद पर आसित हैं।

एएनआई द्वारा जारी की गई इस वीडियो में इमरती देवी गणतंत्र दिवस पर बोली जाने वाली स्पीच पढ़ते हुए हकलाती हुई नजर आईं। उन्हें अपनी स्पीच को पढ़ने के दौरान जब ‘करती और करता’ में फर्क नहीं पता चला तो उन्होंने अपने आगे के भाषण को कलेक्टर साहब को बोलने को कह दिया।

https://twitter.com/ANI/status/1089052318933401600?ref_src=twsrc%5Etfw

इस मामले को भले ही कॉन्ग्रेस सरकार हल्के में ले ले लेकिन यह बेहद शर्मनाक बात है कि जिस पार्टी के नेता दूसरी पार्टी के नेता और मंत्री की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाते रहे हैं, उसी की सरकार में मंत्री पद पर आसित एक मंत्री इस तरह का बर्ताव करती सार्वजनिक स्थल पर दिखाई दे।

हाँलाकि, इस वीडियो के बाद एएनआई ने एक और ट्वीट किया है जिसमें इमरती देवी ने अपने इस बर्ताव के पीछे का कारण बताया है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बीमार होने की वजह से वो बोल नहीं पाईं और उनकी जगह कलेक्टर साहब बोलेंगे।

https://twitter.com/ANI/status/1089068883774967810?ref_src=twsrc%5Etfw

अभी कुछ समय पहले इमरती देवी का एक बयान आया था जिसमें वह अपने मंत्रालय को लेकर कितनी संतुष्ट हैं, उसका जवाब दे रही थी। संवाददाताओं से बातचीत में प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी का कहना था कि उन्हें उन्हें ये पद और विभाग पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिलवाया है, यदि वह उन्हें झाड़ू भी पकड़ा देंगे तो इमरती देवी बेहद खुश होंगी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया