CM साहब को कहा डाकू, DM ने मास्टर जी को किया सस्पेंड

कमलनाथ को डाकू कहने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया

मामला मध्य प्रदेश का है और मज़ेदार है। राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ को डाकू कहने वाले सरकारी स्कूल के एक हेडमास्टर को निलंबित कर दिया गया है। पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान सरकारी स्कूल के हेडमास्टर मुकेश तिवारी ने मुख्यमंत्री को डाकू कह दिया था।

कार्यक्रम के बाद उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। जिसके बाद जबलपुर के जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकारी कर्मचारी को निलंबित कर दिया। मध्य प्रदेश सरकार के इस फ़ैसले के बाद सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ़ जमकर बवाल काटा जा रहा है। आइए जानते हैं इस घटना पर ट्वीटर यूजर की क्या प्रतिक्रिया रही।

किरण बालियाण नाम की एक यूजर ने ट्वीट करके कॉन्ग्रेस पार्टी के फ़ैसले का विरोध किया। किरण ने अपने ट्वीट में लिखा “यदि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के बारे में डाकू (चोर) कहने पर एक शिक्षक को निलंबित किया जा सकता है, तो देश के प्रधानमंत्री को चोर कहने वाले राहुल गाँधी को तो जेल में होना चाहिए। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सभी के लिए है न कि किसी एक के लिए है।“

https://twitter.com/baliyans/status/1083642755329314817?ref_src=twsrc%5Etfw

इसी तरह एक दूसरे ट्वीटर यूजर मोहतरमा ने लिखा, “अच्छा तो अब मैं कमलनाथ को डाकू कहकर ट्वीट करूँगी, तो मेरे ट्वीटर अकाउंट को भी सस्पेंड कर सकते हैं।”

https://twitter.com/Shahzaadiiiii/status/1083594562088591360?ref_src=twsrc%5Etfw

एक अन्य ट्वीटर यूजर पावी ने कटाक्ष करते हुए लिखा कि कमलनाथ के इस फ़ैसले के बाद आपका फ्रीडम ऑफ़ एक्सप्रेशन अभी कहाँ चला गया मिस्टर राहुल गाँधी।

https://twitter.com/twtnationfirst/status/1083655257408880640?ref_src=twsrc%5Etfw
ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया