बसपा से आए पूर्व MLA जितेंद्र सिंह बबलू को UP बीजेपी ने दिखाया बाहर का रास्ता, इस वजह से रीता बहुगुणा जोशी ने किया था विरोध

जितेंद्र सिंह बबलू (बाएँ) रीता बहुगुणा जोशी (दाएँ)

बीजेपी ने हाल ही में पार्टी में शामिल हुए बसपा के पूर्व नेता जितेंद्र सिंह बबलू को बाहर कर दिया है। बीजेपी नेता रीता बहुगुणा जोशी ने जितेंद्र सिंह बबलू के 4 अगस्त को पार्टी में शामिल होने पर खुलकर विरोध जताया था।

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1425088518276194322?ref_src=twsrc%5Etfw

बबलू को पार्टी से निकाले जाने के बाद बीजेपी नेता रीता बहुगुणा जोशी ने समाचार एजेंसी ANI से कहा, “मैंने उनके (यूपी बीजेपी अध्यक्ष) पास अपना विरोध दर्ज कराया था। उनके द्वारा की गई कार्रवाई से मैं काफी संतुष्ट हूँ।” रिपोर्ट्स के मुताबिक, दर्जनों मुकदमे झेल रहे जितेंद्र सिंह बबलू मायावती सरकार में बीएसपी के दबंग विधायक थे। उन पर साल 2009 में रीता बहुगुणा का घर जलाने का आरोप है।

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1425107455462322180?ref_src=twsrc%5Etfw

उन्हें बसपा सुप्रीमो और तत्कालीन यूपी की सीएम मायावती का करीबी सहयोगी माना जाता था। उनके भाई को मायावती ने एमएलसी बनाया था। तत्कालीन प्रदेश कॉन्ग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी के घर को जलाने की कोशिश के बाद बबलू कई दिनों तक सुर्खियों में छाए रहे।

बबलू और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। रीता बहुगुणा अब बीजेपी में हैं। वह प्रयागराज से पार्टी की लोकसभा सांसद हैं। उन्होंने योगी सरकार में मंत्री के रूप में भी काम किया।

गौरतलब है कि 4 अगस्त को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में जितेंद्र सिंह बबलू को पार्टी ज्वॉइन कराई थी। उस दौरान रीता बहुगुणा ने बबलू के भाजपा में शामिल होने पर आपत्ति जताई थी। जोशी ने पार्टी नेतृत्व को बबलू के संबंध में शिकायत की थी। पिछले साल भी बबलू को पार्टी में लाने की कोशिश की गई थी, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं के कड़े विरोध के बाद फैसला टाल दिया गया था।

बता दें कि बीजेपी की वरिष्ठ नेता जोशी ने अपनी शिकायत में कहा था, ”जितेंद्र सिंह बबलू के पार्टी में आने पर मुझे काफी दुख हुआ है। शायद पार्टी अध्यक्ष को बबलू की करतूतों के बारे में पता नहीं होगा। मैं जल्द से जल्द उनसे मिलकर इससे अवगत करवाउंगी। मैं उम्मीद करुँगी कि जल्द से जल्द उसे बाहर किया जाएगा।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया