‘मैं गोरखपुर से योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ सकता हूँ’: डॉक्टर कफील खान ने किया टिकट के लिए बातचीत का दावा, पार्टी का खुलासा नहीं

अगर कोई पार्टी मुझे टिकट देती है तो मैं योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ सकता हूँ: कफील खान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. कफील खान (Kafeel Khan) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। गोरखपुर (Gorakhpur) के बीआरडी मेडिकल कॉलेज (BRD Medical College) में ऑक्सीजन की कमी से कई बच्चों की मौत के बाद विवादों में आए कफील खान ने इस बार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के खिलाफ गोरखपुर सीट (Gorakhpur Assembly Seat) से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है।

गोरखपुर में छठे चरण में 3 मार्च को मतदान होना है। उन्होंने मंगलवार (25 जनवरी 2022) को पीटीआई से बात करते हुए कहा, “अगर कोई पार्टी मुझे टिकट देती है तो मैं गोरखपुर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ सकता हूँ।”

यह पूछे जाने पर कि क्या वह किसी पार्टी के संपर्क में हैं या फिर किसी ने उनसे संपर्क किया है। इस पर उन्होंने कहा, “हाँ, बातचीत चल रही है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो मैं चुनाव लड़ूँगा।”

खान ने आगे कहा कि अगस्त 2017 में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे में उन्हें निशाना बनाया गया था, जिसमें 80 परिवारों के बच्चों की मौत हो गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि गोरखपुर में उनकी 70 वर्षीय माँ को पुलिस प्रताड़ित कर रही है। कफील की माँ गोरखपुर के बसंतपुर मोहल्ले में अपने भाई आदिल खान के परिवार के साथ रहती हैं।

डॉ. कफील खान ने बीते दिनों यह भी दावा किया कि इतने सालों के बाद भी मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है। पिछली साल 17 दिसंबर को मेरी किताब का विमोचन होने के बाद पुलिस 20 दिसंबर और फिर 28 दिसंबर को मेरे घर पर पहुँची थी। उन्होंने कहा कि मैं गोरखपुर जिले के राजघाट थाने का हिस्ट्रीशीटर हूँ और विधानसभा चुनाव की वजह से ऐसे लोगों का सत्यापन किया जा रहा है।

बता दें कि योगी सरकार ने सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कफील खान के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की थी। बाद में हाई कोर्ट से राहत मिलने के बाद कफील जेल से बाहर आए थे। पिछले साल 9 नवंबर को उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया