मैं सिंधिया का चमचा, हमारी सरकार ने उद्योग के लिए कुछ नहीं किया: कमलनाथ के मंत्री ने खोली पोल

कॉन्ग्रेस मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने कहा, मैंने एक साल में उद्योगों के लिए कुछ काम नहीं किया।

मध्य प्रदेश कॉन्ग्रेस के एक मंत्री ने बीते दिन अपनी ही सरकार के दावों की पोल खोल दी। एक कार्यक्रम में पहुँचे कमलनाथ सरकार के श्रम मंत्री सिसोदिया ने कहा कि मैंने एक साल मे उद्योगों के लिए कुछ नहीं किया। इतना ही नहीं मंत्री ने कुछ काम न करने के लिए लोगों के सामने खेद भी व्यक्त किया।

अपने अटपटे बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले कमलनाथ सरकार के श्रम मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने विकास कार्यों को लेकर अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े कर दिए। सोमवार को गुना ज़िले के एक कार्यक्रम में पहुँचे श्रम मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने मौजूद लोगों को संबाोधित करते हुए कहा,

“मैं अभी एक साल से मंत्री हूँ, लेकिन हम औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कुछ नहीं कर सकते, मैं खेद व्यक्त करता हूँ। आपने आज मुझे यहाँ बुलाया और मुझे आपके साथ बोलने का अवसर मिला, हम गुना के लिए जो भी कर सकते हैं, हम मध्य प्रदेश सरकार के रूप में करेंगे।”

https://twitter.com/ANI/status/1224238648943472640?ref_src=twsrc%5Etfw

यह बयान कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, इसके बाद यूजर्स ने विकास कार्यों को लेकर कमलनाथ सरकार को जमकर निशाने पर लिए। हालाँकि, अभी तक सिसोदिया के बयान को लेकर कॉन्ग्रेस पार्टी की ओर से कोई बयान नहीं आया है। बतादें कि सिसोदिया अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं।

उन्होंने इससे पहले खुद को कॉन्ग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का चमचा बताते हुए कहा था कि, मैं सौभाग्यशाली हूँ कि मैं इतने बड़े कद के व्यक्ति का चमचा हूँ।’ उन्होंने आगे यह भी कहा था कि मैं राजनीति छोड़ दूँगा, मगर ज्योतिरादित्य सिंधिया को नहीं छोड़ूँगा।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया