महाराष्ट्र: NCP उम्मीदवार नमिता मुंदड़ा BJP में शामिल, पवार ने खुद किया था नाम का ऐलान

नमिता मुंदड़ा (फाइल फोटो)

अक्टूबर में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन, कॉन्ग्रेस और उसकी सहयोगी राष्ट्रवादी कॉन्ग्रेस पार्टी (एनसीपी) से नेताओं के जाने का सिलसिला ​थम नहीं रहा है। अब तो वे लोग भी पार्टी छोड़ने लगे हैं जिन्हें चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया था।

इस कड़ी में पहला नाम नमिता मुंदड़ा का है। उन्हें एनसीपी ने बीड के कैज विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया था। नमिता सोमवार (सितंबर 30, 2019) को बीजेपी में शामिल हो गईं। उन्होंने पंकजा मुंडे की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली।

https://twitter.com/IndiaToday/status/1178585541471682560?ref_src=twsrc%5Etfw

नमिता का जाना एनसीपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। उनकी उम्मीदवारी की घोषणा खुद पार्टी सुप्रीमो शरद पवार ने की थी। राकांपा से इस्तीफा देने के बाद मुंदडा ने लोकसभा सांसद प्रीतम मुंडे और राज्य मंत्री पंकजा मुंडे की उपस्थिति में बीड जिले में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

नमिता एनसीपी की अहम नेताओं में शामिल रही हैं। उनकी सास विमल मुंदडा पूर्ववर्ती कॉन्ग्रेस एनसीपी सरकार में मंत्री थीं। 2014 के विधानसभा चुनाव में नमिता को कैज सीट से बीजेपी की संगीता थॉम्ब्रे से हार का सामना करना पड़ा था। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएँगे और मतगणना 24 तारीख को होगी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया