मस्जिद और ईदगाहों में नहीं होगी बकरीद की नमाज: महाराष्ट्र सरकार ने प्रतीकात्मक कुर्बानी की अपील की

उद्धव सरकार ने की प्रतीकात्मक कुर्बानी की अपील (फाइल फोटो)

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि इस बार बकरीद की नमाज मस्जिदों या फिर ईदगाह में नहीं पढ़ी जाएगी। इन्हें केवल घरों में रहकर अता किया जाएगा। इसके अलावा सरकार ने कहा है कि अभी हर बाजार बंद है। इसलिए अगर नागरिक पशु खरीदना चाहते हैं तो वे ऑनलाइन खरीदारी करें।

https://twitter.com/ANI/status/1284102163929526273?ref_src=twsrc%5Etfw

प्रदेश के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि महाराष्ट्र में किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं है इसलिए सभी को घरों के भीतर ही नमाज अदा करने के लिए कहा गया है। लोगों को नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद जाने की मनाही है। इस वक्त सभी पशु बाजार और मीट मार्केट बंद हैं इस वजह से इन्हें ऑनलाइन ही मँगाया जा सकता है।

इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार की तरफ से बकरीद पर जारी गाइडलाइन्स में प्रतीकात्मक कुर्बानी देने की अपील भी की गई है। कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी। पूरे राज्य में बकरीद के किसी भी धार्मिक जुटान की सख्त मनाही की गई है।

गौरतलब है कि इससे पहले महाराष्ट्र सरकार में कॉन्ग्रेस मंत्री असलम शेख लगातार बकरीद पर मुस्लिम समुदाय को छूट दिलवाने के लिए सरकार पर दबाव बना रहे थे और उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ बैठक तक की बातें कर रहे थे। इसके अलावा कॉन्ग्रेस नेता व पूर्व मंत्री आसिफ नसीम खान ने मुख्यमंत्री से पत्र लिख कर छूट की अपील की थी

उन्होंने लिखा था “जैसे सरकार ने गणेशोत्सव मनाने की छूट दी है। वैसे ही हम अपील करते हैं कि उपयुक्त रोक के साथ मुस्लिम समुदाय को ईद उल अदहा मनाने की अनुमति दी जाए।” उन्होंने कहा था कि इस गुहार पर सीएम प्राथमिकता के साथ निर्णय लें ताकि मुस्लिम समुदाय अपना त्योहार मना पाए।

यहाँ बता दें कि महाराष्ट्र इस वक्त भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। मुंबई में भले ही कोरोना के नए मामलों की संख्या कम हुई हो लेकिन प्रदेश के अन्य जिलों में तेजी से केस बढ़ रहे हैं। इसी के मद्देनजर गृहमंत्री ने बकरीद के लिए भी ये निर्देश जारी किए हैं। 17 जुलाई तक राज्य में मरीजों की संख्या 3 लाख के करीब पहुँच गई है। कुल संक्रमितों की संख्या वहाँ 284281 है। इनमें से 158140 वर्तमान में सक्रिय है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया