ममता बनर्जी के MLA ने बिहार के लोगों को बताया ‘बीमारी’, कहा- बंगाल को मुक्त करिए: Video वायरल

टीएमसी विधायक ने बिहारियों को बंगाल छोड़ने को कहा

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कॉन्ग्रेस के एक विधायक मनोरंजन व्यापारी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है। वीडियो में मनोरंजन मंच पर चढ़कर बिहारियों को गाली दे रहे हैं। उन्हें कहते सुना जा सकता है- एक बीमारी सौ बीमारी।

इस वीडियो को भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने शेयर किया है। उन्होंने वीडियो को साझा करते हुए और इसमें दिए बयान को हाईलाइट करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा से सवाल किया। उन्होंने लिखा, “बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा से मेरा सवाल है वे अपने नए राजनैतिक सहकर्मी के इन वाहियात बयानों पर क्या सफाई देंगे जब वह आसनसोल में चुनावी प्रचार के लिए जाएँगे?”

उन्होंने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए इस वीडियो के साथ लिखा, “पहले इनकी ममता बनर्जी बिहारी और यूपी वासियों को बाहरी दिखाती हैं और अब ये बंगाल को बिहारियों से मुक्त चाहते हैं।”

बता दें कि ट्विटर पर साझा की गई इस वीडियो में मनोरंजन को बिहारियों के लिए मंच से गुस्से में कहते सुना जा सकता है, “ये पूछा जाता है कि बंगाल में का बा, अबे, अगर बंगाल में कुछ ना बा तो जाओ बिहार। तुमलोगों से किसने कहा यहाँ बसने को। अगर बिहार में सब बा तो जा $@@%@ बिहार। अगर आपमें बंगाली खून बहता है तो आपको भी जोर जोर से नारा लगाना होगा कि एक बिहारी-सौ बीमारी। यहाँ बीमारी नहीं चाहिए।”

मंच से बिहारियों को निशाना बनाने वाले टीएमसी विधायक ने अपनी बात को जय बांग्ला और जय दीदी कहकर खत्म किया। अब उनकी इसी वीडियो को देख कई लोग गुस्सा उतार रहे हैं। शुभेंदु अधिकारी के अनुसार, मनोरंजन व्यापारी ने ये भड़काऊ बयानबाजी कोलकाता के बुक फेयर में की।